दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में रविवार को का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने जमकर तांडव मचाया। 3 बसों को फूंक दिया, कई वाहनों में तोड़फोड़ की। हिंसक प्रदर्शनकारियों ने आग बुझाने आई दमकल की गाड़ियों को भी नहीं बख्शा और एक गाड़ी को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। नागरिकता कानून के विरोध के नाम पर सड़क पर मचाए गए इस तांडव पर अब राजनीति भी शुरू हो गई है। बीजेपी ने इस हिंसा के लिए सीधे-सीधे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया है। दूसरी तरफ, दिल्ली के डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर हार के डर से दिल्ली में आग लगवाने का आरोप लगाया है।
केजरीवाल के इशारे पर AAP विधायक ने भड़काई हिंसा: मनोज तिवारी
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में हुई हिंसा के लिए सीधे-सीधे अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया है। तिवारी ने आम विरोध-प्रदर्शन का एक विडियो भी ट्वीट किया जिसमें आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान प्रदर्शनकारियों को संबोधित कर रहे हैं। बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि केजरीवाल के इशारे पर अमानतुल्ला खान ने प्रदर्शनकारियों को भड़काया।
पढ़ें:
तिवारी ने विडियो के साथ ट्वीट किया, ‘अरविंद केजरीवाल के इशारे पर आप का विधायक जनता को भड़का रहा है। भारत का मुसलमान भारत के साथ है, तुम जैसे गद्दारों की बातों में आने वाला नहीं। लोगों को उकसाना बंद करो। दिल्ली की जनता AAP गद्दारों को सबक सिखाएगी। AAP का पाप सामने आ रहा है।’
हार के डर से बीजेपी लगवा रही है आग: सिसोदिया
आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता और दिल्ली के डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा है कि वह चुनाव में हार के डर से दिल्ली में आग लगवा रही है। सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘चुनाव में हार के डर से बीजेपी दिल्ली में आग लगवा रही है। AAP किसी भी तरह की हिंसा के खिलाफ है। ये बीजेपी की घटिया राजनीति है। इस विडियो में खुद देखें कि किस तरह पुलिस के संरक्षण में आग लगाई जा रही है।’
सीएम केजरीवाल ने की शांति की अपील
दूसरी तरफ दिल्ली में विरोध-प्रदर्शन के हिंसक हो जाने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से शांति की अपील की है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘किसी को भी हिंसा भी शामिल नहीं होना चाहिए। किसी भी तरह की हिंसा अस्वीकार्य है। विरोध-प्रदर्शन शांतिपूर्ण होना चाहिए।’
पढ़ें:
कपिल मिश्रा ने बताया ‘आतंकी’ हमला
आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो चुके कपिल मिश्रा ने तो केजरीवाल पर दिल्ली में गोधरा कांड करने की तैयारी का आरोप लगाया है। मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि यह आतंकवादी हमला है। CNG सिलिंडर वाली बस में आग लगाने का मतलब बड़े ब्लास्ट करने की साजिश है। उन्होंने भी AAP विधायक अमानतुल्ला को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया।
AAP विधायक बोले, हिंसा में मेरा कोई हाथ नहीं
बीजेपी के हमलों के बीच आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान ने हिंसा में अपनी किसी भी तरह की भूमिका से साफ इनकार किया है। उन्होंने स्वीकार किया कि वह रविवार को नागरिकता कानून के खिलाफ इलाके में हुए एक प्रदर्शन में हिस्सा जरूर लिया, लेकिन वह प्रदर्शन शांतिपूर्ण था। खान ने कहा कि रविवार को जामिया इलाके में 2 विरोध-प्रदर्शन हुए। हिंसा न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी वाले प्रदर्शन में हुई, जबकि वह उससे अलग एक दूसरे प्रदर्शन में शामिल हुए थे जो पूरी तरह अहिंसक था। उन्होंने कहा, ‘जिस जगह हिंसा हुई, वहां मैं नहीं था। SHO शाहीनबाग मौके पर मौजूद थे, प्रोग्राम की विडियो रिकॉर्डिंग और CCTV भी उनके पास है।’
अमानतुल्ला की भूमिका पर बोली पुलिस, जांच कर रहे हैं
जिस इलाके में विरोध-प्रदर्शन के दौरान हिंसा हुई, वहां अमानतुल्ला खान को देखे जाने पर दिल्ली पुलिस ने कहा कि वह हिंसा में शामिल तत्वों की जांच कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस से जुड़े सूत्रों ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा कि वे इसकी जांच कर रहे हैं कि हिंसा भड़काने वाले तत्व कौन थे।
Source: National