बिजनौर में दबिश देने गई पुलिस को महिलाओं ने कमरे में बंद कर लगाया ताला

मेरठ
उत्‍तर प्रदेश के बिजनौर में रविवार सुबह एक आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश देने पहुंची को का सामना करना पड़ा। आरोपी को पकड़े जाने का विरोध करते हुए महिलाओं ने दरवाजे में ताला लगाकर पुलिसकर्मियों को बंद कर दिया। दरअसल, लड़की को भगा ले जाने के मामले में गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस चौकी पर तोड़फोड़ और आगजनी करने के आरोप में 14 लोगों के खिलाफ कुछ दिन पहले एफआईआर दर्ज की गई थी, उसके एक आरोपी को पुलिस गिरफ्तार करने पहुंची थी।

घटना धामपुर कोतवाली क्षेत्र में रविवार तड़के करीब छह बजे की निन्दरू गांव की है। दरोगा जयपाल सिंह अपने साथ तीन पुलिसकर्मियों को लेकर आरोपी अफजाल को पकड़ने पहुंचे। पुलिस पड़ोसी के घर से होते हुए अफजाल के घर पहुंची। अफजाल और पड़ोसी के घर की महिलाओं ने पुलिस का बिना सूचना घर में घुसने पर विरोध किया।

इसके बाद चौकी इंचार्ज ने दो पुलिस वालों को बाहर भेज दिया और अफजाल को पकड़ लिया। नाराज महिलाओं ने मुख्य दरवाजे में ताला लगाकर पुलिसकर्मियों को बंद कर दिया। बाहर गए पुलिस वालों ने अफसरों को सूचना दी। कोतवाली धामपुर से महिला पुलिसकर्मी समेत अतिरिक्त कर्मचारी पहुंचे। बाद में उन्‍होंने महिलाओं को समझाकर पुलिसकर्मियों को मुक्त कराया।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *