और अब खबर आ रही है कि जाह्नवी जल्द ही साउथ में डेब्यू करने जा रही हैं। वह साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा के साथ एक फिल्म में नजर आएंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, करण जौहर पुरी जगन्नाथ की फिल्म का हिंदी वर्जन रिलीज करेंगे और इसके लिए उन्होंने जान्हवी का नाम सुझाया था। इस हिंदी फिल्म का नाम फिलहाल ‘फाइटर’ रखा गया गया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म के लिए आलिया भट्ट और अनन्या पांडे को भी अप्रोच किया गया था, पर बात नहीं बनी। लेकिन करण चाहते थे कि इस फिल्म में जान्हवी ही काम करें। अगर जाह्नवी की डेट्स अडजस्ट हो जाती हैं तो फिर वह अगले साल फरवरी से इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगी। हालंकि अभी इस फिल्म को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
फिलहाल जान्हवी ‘दोस्ताना 2’ की शूटिंग कर रही हैं, जिसमें उनके ऑपोजिट कार्तिक आर्यन होंगे।
Source: Entertainment