कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि ” की सफलता के बाद ने फिल्म ” साइन की थी। शाहिद इस फिल्म के लिए तैयारियों में भी जुटे हुए थे। अब 13 दिसंबर को फाइनली इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। शाहिद ने फिल्म का क्लैपबोर्ड की तस्वीर शेयर कर इस बात की जानकारी फैन्स के साथ शेयर की है।
यह फिल्म इसी नाम से बनी तेलुगू सुपरहिट फिल्म का हिंदी रीमेक है। ‘जर्सी’ एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है। फिल्म के क्लैपबोर्ड की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘अपने सपनों को पूरा करने के लिए कभी देर नहीं होती। जर्सी का सफर शुरू।’
बता दें कि इस फिल्म का डायरेक्शन गौतम टिन्नानूरी कर रहे हैं। यह एक ऐसे क्रिकटर की कहानी है जो अपनी उम्र के तीसरे दशक में नैशनल टीम में जगह बनाने की कोशिश कर रहा है। फिल्म में शाहिद कपूर के साथ उनके पिता पंकज कपूर और मृणाल ठाकुर मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे।
Source: Entertainment