कुछ दिन पहले दीपिका पादुकोण को एयरपोर्ट पर धीमे-धीमे के स्टेप्स सिखाते नजर आए थे। अब एक इवेंट में वह को भी धीमे-धीमे सिखाते नजर आए। लेकिन रितिक ने जब इन स्टेप्स को अपने अंदाज में फॉलो किया तो हर कोई उनका दीवाना हो गया।
बता दें कि कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ का गाना धीमे-धीमे इन दिनों खूब पॉपुलर है। हर कोई इस गाने में कार्तिक के स्टेप्स फॉलो कर रहा है। कुछ दिन पहले कार्तिक एयरपोर्ट पर दीपिका पादुकोण को ये स्टेप्स सिखा रहे थे। इसका विडियो खूब वायरल हुआ था। अब कार्तिक रितिक के संग ये स्टेप्स करते दिखाई दिए।
रितिक रोशन ने धीमे-धीमे के स्टेप्स अपने अंदाज में किए और उन्हें देखकर फैन्स झूम उठे। सोशल मीडिया पर भी यह विडियो खूब वायरल हो रहा है। यहां तक कि फैन्स कार्तिक से कह रहे हैं कि उन्हें रितिक को सिखाने की जरूरत नहीं है। वहीं कोई कह रहा है, ‘गुरु गुड़ रहा गया, चेला शक्कर हो गया।’
Source: Entertainment