ढाकाभारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने रविवार को यहां बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय चैलेंजर के पुरुष एकल का खिताब अपने नाम कर लिया। लक्ष्य ने दमदार प्रदर्शन करते हुए टूर्नमेंट के फाइनल मुकाबले में मलयेशिया के लेओंग जुन हाओ को हराया। मौजूदा सीजन में यह लक्ष्य का पांचवां खिताब है।
18 साल के इस भारतीय खिलाड़ी ने हाओ को सीधे गेम में 22-20, 21-18 से हराया। वह पिछले सात टूर्नमेंट में से पांचवीं बार चैम्पियन बने। इस जीत के बाद उन्होंने ट्वीट किया, ‘अपने पांचवें खिताब के साथ यहां बांग्लादेश में साल का अंत जीत के साथ करके खुश हूं। उम्मीद है अगले साल भी अच्छी फॉर्म जारी रहेगी।’
अन्य भारतीयों में महिला युगल में मनीषा के और ऋतुपर्णा पांडा की जोड़ी को शीर्ष वरीय तान पेअर्ले कोंग ली और थिनाह मुरलीधरन की मलेशियाई जोड़ी से 20-22, 19-21 से हार का सामना करना पड़ा।
Source: Sports