भारतीय मूल के सरप्रीत का बुंडेसलीगा के लिए डेब्यू

मुंबईयुवा मिडफील्डर जर्मन लीग (बुंडेसलीगा) में खेलने वाले भारतीय मूल के पहले फुटबॉलर बन गए हैं। सरप्रीत ने शनिवार रात वेर्डर ब्रेमेन के खिलाफ खेले गए मैच में बायर्न म्यूनिख के लिए डेब्यू किया। बायर्न म्यूनिख ने इस मैच में फिलिप कोटिन्हो की हैट-ट्रिक की मदद से वेर्डर ब्रेमेन को 6-1 से करारी मात दी।

20 वर्षीय सरप्रीत ने प्री-सीजन के दौरान रियल मैड्रिड और आर्सेनल के खिलाफ अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया था। आधिकारिक पदार्पण से पहले उन्हें आठ बार बायर्न म्यूनिख के बेंच पर बैठना पड़ा था।

न्यू जीलैंड में पैदा हुए सरप्रीत ने पिछले साल न्यूजीलैंड के लिए डेब्यू किया था। उन्होंने भारत की धरती पर अपना पिछला मैच 2018 में इंटकॉन्टिनेंटल कप में न्यू जीलैंड के लिए खेला था। वह इस समय वेलिंगटन फोनिक्स के लिए खेलते हैं। फोनिक्स के लिए वह अब तक 39 मैच खेले हैं।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *