मोबाइल पार्ट्स से भरा कैंटर लूटने वाले गैंग का एक बदमाश गिरफ्तार

मुखबिर की सूचना पर दिल्ली से पकड़ा गया बदमाश, 3 अभी हैं फरार

पुलिस की टोपी पहनकर चेकिंग के बहाने बदमाशों ने रोका था कैंटर

एनबीटी न्यूज, ग्रेटर नोएडा

क्राउन प्लाजा होटल के पास शुक्रवार शाम ड्राइवर को अगवा कर मोबाइल पार्ट्स से भरे आइशर कैंटर को लूटने वाले गैंग के एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसकी निशानदेही पर लूटा हुआ कैंटर भी बरामद कर लिया गया है। बदमाश कैंटर में भरे माल को दूसरे कैंटर में भरकर भागने की फिराक में थे। इससे पहले ही पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि उसके साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि फरार बदमाशों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बरामद हुए कैंटर से सारा सामान सील पैक बरामद हो गया है।

एसपी देहात रणविजय सिंह ने बताया कि मोबाइल पार्ट्स से भरे आइशर कैंटर को लूटने वाले गैंग के एक सदस्य को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दिल्ली से गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान मोनू कुमार निवासी मलिकपुर कोही दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली के रूप में हुई है। उसके 3 साथी अभी फरार हैं, पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। पूछताछ में मोनू ने बताया कि उनका एक साथी फेस-2 स्थित एक कंपनी में नौकरी करता है। उसने बताया था कि कैंटर से हर रोज मोबाइल के पार्ट्स दूसरी कंपनी में जाते हैं। इसके बाद प्लान बनाकर गैंग के लोगों ने कैंटर को लूटने का प्लान बनाया था।

दूसरा कैंटर तलाश रहे थे बदमाश

एसपी देहात ने बताया कि गैंग के बदमाशों ने प्लानिंग की थी कि ग्रेटर नोएडा से कैंटर लूटने के बाद दिल्ली में लाकर उसका सामान दूसरे कैंटर में भरकर उसे कहीं भेज देंगे। इसके लिए उन्होंने एक कैंटर को किराये पर भी ले लिया था, लेकिन लूट की वारदात के बाद उनका किराये का कैंटर मौके पर नहीं पहुंच सका। इसका फायदा पुलिस को मिला पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर लूटे गए कैंटर को बरामद कर लिया।

पुलिस की टोपी पहनकर रोका था

एसपी देहात ने बताया कि बदमाशों ने लूट की वारदात को पुलिस की टोपी पहनकर अंजाम दिया था। बदमाश खुद को पुलिस दिखाने के लिए बोलेरो में सवार होकर आए थे। ओवरटेक करके कैंटर को रोका गया था। इसके बाद कैंटर चालक से पेपर मांगे। कैंटर चालक ने बदमाशों को पुलिस समझाकर पेपर दे दिए थे। इसके बाद बदमाशों ने ड्राइवर को अगवा कर लिया था।

क्या था मामला

बता दें कि मूलरूप से फर्रुखाबाद निवासी कंटेनर चालक अमित ने बताया कि शुक्रवार शाम वह फेज-2 स्थित सैमसंग कंपनी से मोबाइल पार्ट्स से लदा कैंटर लेकर ग्रेटर नोएडा एरिया में डाबरा स्थित एलेक्टो कंपनी में जा रहा थे। जैसे ही वह कैंटर लेकर सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के क्राउन प्लाजा होटल के पास पहुंचे, बोलेरो सवार 4 बदमाशों ने ओवरटेक कर कैंटर रुकवा लिया। बदमाशों ने अमित को बंधक बनाकर बोलेरो में डाल लिया। इसके बाद बदमाश उन्हें दिल्ली में किसी स्थान पर फेंककर फरार हो गए। ड्राइवर ने किसी तरह हाथ-पैर खोले और सूरजपुर कोतवाली पहुंचकर पुलिस व कंपनी को सूचना दी थी। इसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *