पायल रोहतगी गिरफ्तार, फूटा कोएना मित्रा और रीमा कागती का गुस्सा

ऐक्ट्रेस और मॉडल पायल रोहतगी को राजस्थान पुलिस ने अहमदाबाद से रविवार सुबह हिरासत में ले लिया। पायल को पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और उनके पिता मोतीलाल नेहरू के ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणी करने की वजह से गिरफ्तार किया गया।

खुद पायल ने अपनी गिरफ्तारी की खबर को ट्विटर के जरिए कन्फर्म किया था। अब उनके सपॉर्ट में कोएना मित्रा और डायरेक्टर रीमा कागती आ गई हैं।

रीमा कागती ने ट्विटर पर लिखा, ‘आज तक पायल रोहतगी ने जो कहा उससे मैं कभी सहमत नहीं हुई। मुझे लगा कि वह बेवकूफ हैं। लेकिन एक लोकतंत्र में किसी को अरेस्ट करने के लिए यह तो कोई वजह नहीं हुई।’

वहीं ऐक्ट्रेस और ‘बिग बॉस 13’ की एक्स कंटेस्टेंट कोएना मित्रा ने भी पायल की गिरफ्तारी पर अपना गुस्सा जाहिर किया और लिखा, ‘एक घंटे के लिए आप अपना नाम बदलकर हाफिज सईद कर लें। कांग्रेस सरकार को शर्म आनी चाहिए।’

बता दें कि पायल रोहतगी ने अपनी गिरफ्तारी की खबर देते हुए ट्विटर पर लिखा था, ‘मुझे राजस्थान पुलिस ने मोतीलाल नेहरू पर विडियो बनाने के लिए गिरफ्तार कर लिया है जिसके बारे में जानकारी गूगल से ली थी। लगता है कि वाक स्वतंत्रता एक मजाक है।’ अपने इस ट्वीट में पायल ने पीएम ऑफिस और गृह मंत्रालय को भी टैग किया था।

गौरतलब है कि पायल ने एक विडियो जारी कर दावा किया था, ‘मुझे लगता है कि कांग्रेस परिवार ट्रिपल तलाक के खिलाफ इसलिए था क्योंकि मोतीलाल नेहरू की पांच पत्नियां थीं। साथ ही मोतीलाल नेहरू जवाहरलाल नेहरू के सौतेले पिता थे।’ पायल ने अपने दावे के पीछे ऐलिना रामाकृष्णा द्वारा लिखी एक बयॉग्रफी का भी हवाला दिया। पायल की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर लोग दो खेमों में बंट गए। बहुत से लोग ऐसे थे जिन्होंने पायल की गिरफ्तारी को लेकर गुस्सा जाहिर किया।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *