CAA: तनाव के बीच एएमयू 5 Jan तक बंद

अलीगढ़
में छात्रों और पुलिस के बीच हुए प्रदर्शन के बीच तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए यूनिवर्सिटी को 5 जनवरी 2020 तक बंद कर दिया गया है। विश्वविद्यालय की ओर से इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा गया है कि बीते तीन दिनों से विवि में असामाजिक तत्वों द्वारा माहौल खराब करने के कोशिश की गई है, जिसे देखते हुए विवि को 5 जनवरी तक बंद किया गया है।

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार अब्दुल हमीद ने बताया आगामी 5 जनवरी तक के लिए विश्वविद्यालय को बंद कर दिया गया है। आगे भी विश्वविद्यालय को माहौल ठीक होने पर ही खोला जाएगा। कुलसचिव ने कहा कि फिलहाल परिसर में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। कुछ असमाजिक तत्वों ने और युवकों ने यहां आकर पथराव किया था, जिसके बाद विवि प्रशासन ने पुलिस को मौके पर बुलाकर हालात काबू में करने की बात कही।

रविवार से ही शीतकालीन अवकाश घोषित
रजिस्ट्रार ने कहा कि वर्तमान में स्थितियों को देखते हुए हमनें विश्वविद्यालय में आज से ही शीतकालीन अवकाश स्वीकृत कर दिया है। विश्वविद्यालय को अब 5 जनवरी को खोला जाएगा। इसके बाद ही विवि की परीक्षाओं और अन्य कार्यक्रमों की तारीखें घोषित की जाएंगी।

पढ़ें:

पथराव में डीआईजी जख्मी, तनावपूर्ण स्थिति
बता दें कि अलीगढ़ मुस्लिम विवि में रविवार शाम छात्रों और पुलिस के बीच हुई झड़प के बाद यहां तनाव की स्थिति बन गई थी। झड़प के दौरान हुए पथराव में अलीगढ़ के डीआईजी समेत कुछ अन्य लोग घायल हुए थे। इसके बाद तत्काल आगरा जोन के एडीजी समेत तमाम शीर्ष अधिकारियों को मौके पर भेजा गया। साथ ही अस्थायी रूप से यहां इंटरनेट सेवाओं पर भी रोक लगाई गई।

Source: National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *