आज यानी 15 दिसंबर को इंडिया में आइरिश बैंड U2 के हुए पहले कॉन्सर्ट में तमाम बॉलिवुड हस्तियां शामिल हुईं। यह कॉन्सर्ट नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में है, जिसमें रणवीर सिंह से लेकर दीपिका पादुकोण, रितिक रोशन, सुजैन खान और सचिन तेंदुलकर जैसे कई सिलेब्रिटीज शामिल हुए।
बता दें कि भारत में यू2 बैंड के ढेरों फैन्स हैं और उनमें भी सबसे ज्यादा फैन्स बॉलिवुड में हैं। यही वजह है कि इस बैंड के कॉन्सर्ट में शामिल होने कई सिलेब्रिटीज पहुंचे।
इस कॉन्सर्ट की ओपनिंग ऑस्कर अवॉर्ड विनिंग म्यूजिक कंपोजर ए.आर. रहमान ने की। इस कॉन्सर्ट में कौन-कौन सी हस्ती शामिल हुई, यहां देखें:
Source: Entertainment