नागरिकता बिल को लेकर ट्रोलर ने फरहान अख्तर पर साधा निशाना, ऐक्टर ने दिया कड़क जवाब

नागरिकता कानून के खिलाफ देश में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने कई जगहों पर तो पब्लिक प्रॉपर्टी को ही नुकसान पहुंचा दिया। रविवार को दक्षिणी दिल्ली में विरोध के दौरान कई बसों को आग के हवाले कर दिया गया। जहां नागरिकता कानून को लेकर लोग सोशल मीडिया पर अपनी राय जाहिर कर रहे हैं तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो इसका पुरजोर विरोध कर रहे हैं और अन्य हस्तियों को निशाने पर ले रहे हैं।

ऐसे ही एक ट्रोलर के निशाने पर ऐक्टर और फिल्ममेकर फरहान अख्तर भी आ गए। एक ट्विटर यूजर ने फरहान और उनके पैरंट्स जावेद अख्तर व शबाना आजमी को टैग करते हुए लिखा, ‘आप अपनी कॉम तक पहुंचें, उन्हें संभालें और बताएं कि वह मेरे देश की संपत्ति को नष्ट न करे। इसके बाद अगर प्रदर्शनकारियों को पकड़े जाने पर पीटा जाए तो फिर रोना मत।’

ट्रोलर के इस ट्वीट पर फरहान गुस्से से भड़क गए और उन्होंने उसे जवाब देते हुए लिखा, ‘मैं डेविड धवन से अपील करूंगा कि वह तुम्हें Bigot no 1 यानी कट्टर या धर्मांध नबंर वन में कास्ट करें। उसके लिए तुम एकदम परफेक्ट हो।’

बता दें कि यहां फरहान ने डेविड धवन का जिक्र इसलिए किया क्योंकि वह नंबर वन सीरीज की फिल्में बनाने के लिए मशहूर हैं। वहीं नागरिकता संशोधन कानून पिछले हफ्ते ही लोकसभा में पास किया गया था और तभी से इसके विरोध में देशभर में जगहों-जगहों पर विरोध-प्रदर्शन चल रहे हैं। इसका सबसे ज्यादा असर पूर्वोत्तर के राज्यों और पश्चिम बंगाल में देखने को मिल रहा है। असम और पश्चिम बंगाल के कुछ इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद की गई हैं। वहीं दिल्ली में भी कई जगहों पर हिंसक प्रदर्शन हुआ।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *