आगरा, 15 दिसंबर (भाषा) फतेहाबाद थाना अंतर्गत मीटपुरा गांव में रविवार को ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत हो गयी। थाना प्रभारी प्रवेश कुमार ने बताया कि दोनों महिलाओं के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि मीटपुरा गांव निवासी दोनों महिलाएं मुन्नी देवी (50) और लौंगश्री (40) अपने भाई के साथ मायके जा रही थीं कि गांव के मोड़ पर ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गयीं। मौके पर मुन्नी देवी की मौत हो गयी। कुमार ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुन्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल लौंगश्री को आगरा में जीजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया है और अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
Source: International