ग्रेटर नोएडा में बिरयानी विक्रेता की पिटाई, सभी आरोपी गिरफ्तार

नोएडा, 15 दिसंबर (भाषा) ग्रेटर नोएडा में तीन दबंगों द्वारा एक बिरयानी विक्रेता को कथित तौर पर पीटे जाने और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने सभी तीनों आरोपियों को बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) रणविजय सिंह ने बताया कि जब वीडियो की जांच की गई तो पता चला कि यह घटना शुक्रवार को थाना रबूपुरा क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे के पास खेड़ा अंडरपास के नजदीक हुई। दर्ज मामले के अनुसार यमुना एक्सप्रेसवे के खेड़ा अंडरपास के नजदीक वेज बिरयानी की रेहड़ी लगाने वाले लोकेश के साथ उसी के गांव के दबंग सोनू, आनंद और बीरम उर्फ बीजू ने शुक्रवार को बिरयानी खाने को लेकर मारपीट की तथा यमुना एक्सप्रेसवे के पास उसे बिरयानी का ठेला लगाने से मना किया। दबंगों ने दलित युवक के साथ जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया। वहीं, गौतम बुद्ध नगर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने बताया कि सभी तीनों आरोपियों को बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे पहले, घटना को लेकर भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर ने ट्वीट कर अपने संगठन के स्थानीय सदस्यों से बिरयानी विक्रेता से मिलने और कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। इस पर जिला पुलिस ने चंद्रशेखर को सख्त चेतावनी दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने जवाबी ट्वीट किया, ‘‘इस मामले में गिरफ्तारी जल्द होगी। माहौल खराब न करें। वीडियो में विक्रेता की पिटाई करते दिख रहे लोगों को गिरफ्तार करना पुलिस का काम है। माहौल बिगाड़ने की कोशिश में आपके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करना भी पुलिस का दायित्व है।’’

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *