मेरठ पुलिस को मिले 931 नए सिपाही, एसएसपी ने दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ

शादाब रिजवी, मेरठ
मेरठ में सोमवार को पुलिस लाइंस, पुलिस ट्रेनिंग स्कूल और पीएसी की 6 और 44 बटालियन में कुल 4 स्थानों पर आयोजित दीक्षांत समारोह के बाद यूपी पुलिस को कुल 931 जवान मिले हैं। मेरठ में पीटीएस में परेड के बाद कुल 327 महिला सिपाहियों को शामिल किया गया था।

वहीं, 188 सिपाहियों को पुलिस लाइन में आयोजित पासिंग आउट परेड में शामिल किया गया था। इसके अलावा जहां शीर्ष पुलिस एडीजी प्रशांत कुमार ने परेड की सलामी ली, वहीं 414 जवानों को पीएसी में हुए समारोह में शामिल किया गया था। पुलिस लाइन में मुख्य अतिथि अपर पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने इस मौके पर विभाग के नए सदस्यों से कहा कि उन्हें समाज में खास रोल अदा करना है। क्राइम के खात्मे के लिए जुटना है। आम लागों का मददगार बनना है।

कुमार ने कहा कि पुलिस में सबसे पहला स्‍थान अनुशासन का है। एसएसपी अजय साहनी ने रिक्रूट को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई और पुलिस की नौकरी, पारिवारिक जीवन, सामाजिक जीवन में अच्छा व्यवहार रखने का संदेश दिया। दरअसल, तीन जून को रिक्रूट ट्रेनिंग के लिए आए थे। पासिंग आउट परेड में इन्‍हें अनुशासन, शस्‍त्र और आइपीसी के विषय में भी बताया गया।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *