सुपरस्टार रजनीकांत स्टारर फिल्म ‘दरबार’ का ट्रेलर सोमवार को रिलीज कर दिया गया और रिलीज होते ही इसने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी। फिल्म में रजनीकांत एक कॉप के रोल में दिखेंगे। उन्हें कॉप यानी पुलिस अफसर के रोल में देख फैन्स क्रेजी हो गए और सोशल मीडिया पर ट्रेलर और रजनीकांत के लुक की तारीफ की। कुछ फैन्स के कॉमेंट आप यहां पढ़ सकते हैं:
‘दरबार’ का ट्रेलर एक ग्रैंड इवेंट के दौरान मुंबई में लॉन्च किया गया। फिल्म में नयनतारा, सुनील शेट्टी, प्रतीक बब्बर और योगी बाबू जैसे स्टार्स भी दिखेंगे। इस फिल्म में रजनीकांत और नयनतारा का रोमांस भी देखने को मिलेगा। इसकी एक झलक ‘दरबार’ के ट्रेलर में दिखी। यह फिल्म तमिल, तेलुगु, हिंदी और मलयालम भाषा में 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी। इसे एआर मुरुगदास ने डायरेक्ट किया है।
वैसे यह पहली फिल्म नहीं है, जिसमें रजनीकांत एक खाकी वर्दी में दिखेंगे। बल्कि अपने करियर की शुरुआती दिनों में उन्होंने खूब खाकी रोल प्ले किए। फर्क बस इतना है कि ‘दरबार’ के जरिए वह कई सालों बाद पुलिस अफसर के रोल में नजर आएंगे।
Source: Entertainment