नोएडा, 16 दिसंबर (भाषा)। शहर के छलेरा गांव में रहने वाली एक युवती ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने और गर्भपात कराने का आरोप लगाया है। पुलिस उपाधीक्षक नगर श्वेताभ पांडे ने सोमवार को बताया कि थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के छलेरा गांव में रहने वाली एक युवती ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौतम बुध नगर से शिकायत की थी कि रामपुर जनपद के निवासी सोनू उर्फ शाहनवाज ने शादी का झांसा देकर 2017 में उसका यौन शोषण किया। पांडे ने बताया कि पीड़िता ने सोनू पर अप्राकृतिक यौनाचार का आरोप भी लगाया। पीड़िता के अनुसार, सोनू 12 जुलाई वर्ष 2018 को उसे लेकर दिल्ली की कडकड़डूमा अदालत में एक वकील के पास गया तथा कई कोरे कागजों पर उससे हस्ताक्षर करवाए। पांडे ने बताया कि पीड़िता के अनुसार, इन कागजों के आधार पर सोनू पीड़िता से 2,00,000 रुपए की मांग कर रहा था तथा उसे 80,000 रुपए ले भी लिए। पीड़िता का कहना है कि शादी का दबाव बनाने पर सोनू ने उससे विवाह करने से मना कर दिया। पांडे ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Source: International