4 महीने की खामोशी के बाद ट्विटर पर लौटे अनुराग कश्यप, मौजूदा हालात देख सरकार पर भड़के

सामाजिक और ज्वलंत मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखने वाले मशहूर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप का खून देश के मौजूदा हालातों को देखकर खौल उठा है और मौजूदा स्थिति ने उन्हें ट्विटर पर लौटने के लिए मजबूर कर दिया है। अनुराग कश्यप ने लौटते ही अपनी खामोशी की चादर उतारते हुए देश में चल रहे घटनाक्रम पर बेबाक राय रखी।

4 महीने बाद ट्विटर पर वापसी करते हुए अनुराग कश्यप ने लिखा, ‘बात अब हाथ से निकल चुकी है…अब और चुप नहीं बैठ सकता। यह सरकार निश्चित रूप से फासीवादी है। लेकिन यह चीज देखकर मेरा खून और खौल उठता है कि जो आवाजें (लोग) बदलाव ला सकती हैं, वे भी खामोश हैं।’

इस ट्वीट के बाद कश्यप ने कई और ऐसे ट्वीट्स को रीट्वीट किया, जिनमें देशभर में चल रहे विरोध-प्रदर्शन के बारे में बातें व विडियो शामिल थे।

इस वक्त देशभर में विभिन्न जगहों पर नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन चल रहे हैं, जिसकी वजह से मामला गर्माया हुआ है। दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों के प्रदर्शन पर पुलिस ने बल प्रयोग किया जिसके बाद इलाके में हिंसा और आगजनी की घटनाएं हुईं। पूरी स्थिति को देखते हुए अनुराग कश्यप खुद को रोक न सके और 4 महीने बाद ट्विटर पर वापस आने के लिए मजबूर हो गए।

बता दें कि इस साल 10 अगस्त को अनुराग कश्यप ने यह कहते हुए ट्विटर छोड़ दिया था कि जब वह बिना किसी डर और झिझक के अपनी बात रख ही नहीं सकते, बोल ही नहीं सकते तो फिर अब वह कुछ नहीं बोलेंगे।

उनका आखिरी ट्वीट यह था:

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *