एक रिपोर्ट के अनुसार, शूट के साथ ही फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने महसूस किया कि नीना गुप्ता का किरदार फिल्म की कहानी में फिट नहीं हो रहा है। यह सोचकर उन्होंने ऐक्ट्रेस को बता दिया कि फिल्म से उनका किरदार हटा दिया जाएगा। नीना गुप्ता ने किसी तरह की ना-नुकुर नहीं की। वह भी समझ गई थीं कि फिल्म की कहानी मुख्य किरदारों यानी अक्षय कुमार और कटरीना कैफ के बारे में है। इसलिए उन्होंने फिल्म छोड़ दी।
फिल्म छोड़ने के बाद ऐसा नहीं है कि नीना गुप्ता और रोहित के बीच मतभेद हो गए होंगे। बल्कि दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग हैं। वैसे नीना के पास अभी एक और फिल्म है जिसका नाम है ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’, जिसमें आयुष्मान खुराना लीड रोल में हैं। वहीं बात करें फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की, तो इसमें अक्षय डीसीपी वीर सूर्यवंशी के रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म 27 मार्च 2020 को रिलीज होगी।
Source: Entertainment