दोनों के बीच का झगड़ा तब सामने आया था, जब करण जौहर के शो पर करीना कपूर ने प्रियंका पर तंज कसते हुए कहा था कि उन्हें यह एक्सेंट ( Accent ) कहां से मिला है? इसके बाद प्रियंका कहां चुप बैठने वाली थीं, उन्होंने भी करीना को करारा जवाब देते हुए कहा था कि, वहीं से जहां से करीना के बॉयफ्रेंड ( ) को मिला है।
करीना ने सैफ से शादी की थी तो उनके बीच ऐज गैप की खूब चर्चा हुई थी और ऐसी ही चर्चा और की शादी के समय भी हुई थी। करीना ने एक बार फिर से प्रियंका और निक के इस ऐज गैप के मामले को छेड़ दिया है।
दरअसल फिल्म ” के इंटरव्यू के दौरान मीडिया से हुई बातचीत में करीना से सवाल किया किया गया कि एक 50 साल का हीरो 20 साल की हिरोइन के साथ रोमांस कर रहा होता है, लेकिन 50 साल की एक अभिनेत्री को पर्दे पर हीरो की तरह रोमांस करने का मौका नहीं मिलता क्योंकि उस जोड़ी को अजीब कहा जाता है। कहने का मतलब है कि पर्दे पर 50 की उम्र का हीरो रोमांस करे तो नार्मल, लेकिन 50 की उम्र की हिरोइन रोमांस करे उसे जस्टिफाइ किया जाता है। इसे आप किस तरह देखती हैं।
इस सवाल के जवाब में करीना ने पहले प्रियंका और निक के बीच ऐज गैप का उदाहरण दिया, बाद में तुरंत सैफ और खुद के बारे में बात करते हुए कहा, ‘यह माइंड सेट लोगों की वजह से है, लोग इसी तरह की सोच रखते हैं, उनको लगता है, 50 साल की औरत है तो तलाकशुदा होगी। अब मैं भी उम्र के उस पड़ाव पर पहुंच रही हूं, मैं जरूर फिल्मों में इस तरह के पार्ट करूंगी और उस सोच को बदलूंगी।’
‘मैं आशा करती हूं कि उस सोच को मैं ब्रेक करूंगी। क्योंकि यह असल जिंदगी में भी तो होता है, अब देखिए न प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस, दोनों अलग-अलग जनरेशन से हैं, लेकिन दोनों में प्यार हुआ है न…. सैफ अली खान और मैं, डिफरेंट जनरेशन से हैं, लेकिन हम दोनों को भी प्यार हुआ है, तो अब इसमें क्या बड़ी बात है, यह तो समाज में हो रहा है। इस मामले में थोड़ा-बहुत निर्माताओं का माइंड सेट चेंज होना जरूरी है। बधाई हो जैसी फिल्मों द्वारा इस मामले में बदलाव हो रहा है।
‘गुड न्यूज़’ में , अक्षय कुमार, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ हैं। फिल्म को करण जौहर ( धर्मा प्रॉडक्शन ) ने प्रड्यूस किया है। फिल्म का निर्देशन राज मेहता ने किया है। यह फिल्म 27 दिसंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। फिल्म दो ऐसे कपल की कहानी है, जो आईवीएफ तकनीक से पैरंट्स बनने की तैयारी कर रहे हैं और बाद में उन्हें पता चलता है कि उनके स्पर्म्स एक्सचेंज हो गए हैं। फिल्म कॉमिडी और मस्ती से भरपूर है।
Source: Entertainment