जामिया प्रोटेस्ट: क्या-क्या बोल रहे हैं बॉलिवुड सितारे

देश के विभिन्न हिस्सों में पिछले काफी समय से ” (CAA) के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं। अब इसका विरोध देश की राजधानी दिल्ली में भी शुरू हो गए हैं और शनिवार शाम को यह प्रदर्शन हिंसक हो गया। दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों के प्रदर्शन पर पुलिस ने बल प्रयोग किया जिसके बाद इलाके में हिंसा और आगजनी की घटनाएं हुईं।

जामिया के छात्रों और स्टाफ का आरोप है कि दिल्ली पुलिस ने बिना किसी उकसावे के उन पर बल प्रयोग किया और बगैर अनुमति यूनिवर्सिटी कैंपस में प्रवेश किया। दिल्ली पुलिस के बल प्रयोग की कुछ तस्वीरें और विडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिन्हें देखने के बाद कई बॉलिवुड सिलेब्रटीज ने पुलिस कार्रवाई का विरोध करते हुए स्टूडेंट्स का सपॉर्ट किया है।

हर मुद्दे पर मुखर रहने वाली ऐक्ट्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘दिल्ली के जामिया से हिंसा और टियर गैस की शॉकिंग खबर आ रही है। आखिर स्टूडेंट्स के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार क्यों किया जा रहा है? आखिर हॉस्टल में क्यों टियर गैस का इस्तेमाल किया जा रहा है? ये सब क्या हो रहा है दिल्ली पुलिस? शर्मनाक और हैरान करने वाला।’

स्वरा के अलावा ‘आर्टिकल 15’ के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने भी कई ट्वीट करते हुए पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं।

‘जॉली एलएलबी 2’ में दिखाई दीं ऐक्ट्रेस सयानी गुप्ता ने भी बॉलिवुड स्टार्स की पीएम मोदी की तस्वीर शेयर करते हुए उन सभी स्टार्स से अपील की है कि जामिया और एएमयू के स्टूडेंट्स की तरफ से मोदी को मेसेज करें और पुलिस कार्रवाई पर विरोध जताए।

इन स्टार्स के अलावा ‘छपाक’ से डेब्यू कर रहे , कोंकणा सेनशर्मा, अली फजल, सोनी राजदान, जैसे कई बॉलिवुड सितारों ने स्टूडेंट्स पर पुलिस का कार्रवाई विरोध किया है। देखें, इन स्टार्स के ट्वीट्स:

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *