निवेशकों को ठगने वाले दो फर्जी सेबी अधिकारी धरे गये

इंदौर, 16 दिसंबर (भाषा) खुद को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) का आला अधिकारी बताकर अलग-अलग राज्यों के निवेशकों को ठगने वाले दो युवकों को मध्यप्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने सोमवार को धर दबोचा। एसटीएफ के पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ला ने संवाददाताओं को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान यौवन विश्वकर्मा (25) और मिहिर हार्डिया (21) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी कक्षा 12 तक शिक्षित हैं और शहर की एक निवेश सलाहकार फर्म में काम कर चुके हैं। इस फर्म के खिलाफ निवेशकों से धोखाधड़ी का मामला पहले से दर्ज है। शुक्ला ने बताया, “आरोपियों ने कुछ स्थानीय निवेश सलाहकार फर्मों में काम कर रहे अपने साथियों की मदद से निवेशकों का डेटा हासिल किया था। इसके आधार पर वे निवेशकों को फोन करते थे। इस दौरान वे खुद को सेबी के इंदौर कार्यालय में पदस्थ उप महाप्रबंधक (डीजीएम) निर्मल मेहरोत्रा बताते थे और निवेशकों को धमकी देते हुए कहते थे कि कानूनी उलझनों से बचने के लिये उन्हें अपने निवेश पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) चुकाना होगा।” उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी निवेशकों को झांसा देकर उनसे अपने निजी बैंक खातों में रकम जमा करा रहे थे। उनके खिलाफ तेलंगाना के एक और गुजरात के दो निवेशकों से ठगी की शिकायतें मिली हैं। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

Source: Madhyapradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *