एनबीटी न्यूज, गाजियाबाद : अलीगढ़ स्थित यूनियन बैंक की शाखा में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बैंक लिमिट बढ़ाकर हुए घोटाले के मामले में मंगलवार को सीबीआई कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट में पंजाब नैशनल बैंक में तैनात मैनेजर कुलवीर सिंह सोहरान की गवाही हुई। अगली सुनवाई 24 दिसंबर को होगी। सीबीआई के लोक अभियोजन अधिकारी कुलदीप पुष्कर ने बताया कि 2005 में घोटाला हुआ था। जांच एजेंसी ने कारोबारी एसके जैन, अमित जैन, जेएस मेहता समेत 6 लोगों को आरोपित बनाया था।
Source: International