नयी दिल्ली, 18 दिसंबर (भाषा) उत्तरपूर्व दिल्ली के सीलमपुर और जाफराबाद क्षेत्र में पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के जवानों ने बुधवार को फ्लैग मार्च किया। संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान यहां व्यापक पैमाने पर हिंसा की घटनाएं सामने आई थीं। क्षेत्र के कुछ बाजारों में स्कूल और दुकानें बुधवार की सुबह खुलीं। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस यहां कड़ी निगरानी कर रही है ताकि स्थिति काबू में रहे। उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के जवान शांति का माहौल सुनिश्चित करने के वास्ते समूहों में क्षेत्र में गश्त कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार हर्ष विहार और सोनिया विहार पुलिस थाना क्षेत्रों में आने वाले क्षेत्रों को छोड़कर उत्तरपूर्व दिल्ली में एहतियाती कदम उठाते हुए निषेधाज्ञा लागू की गई है। इन आदेशों के तहत चार या इससे अधिक लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाये रखने और अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है। डीसीपी कार्यालय (उत्तरपूर्व) ने ट्वीट किया, ‘‘उत्तरपूर्व जिले में धारा 144 लगाई गई है। पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। लोगों से शांति और सद्भाव का माहौल कायम रखने और अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की गई है।’’ पुलिस ने मंगलवार को सीलमपुर और जाफराबाद में हुई हिंसा के सिलसिले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। इस सिलसिले में दो प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं। सीलमपुर और जाफराबाद घटनाओं के लिए पांच लोग गिरफ्तार किये गये हैं जबकि एक व्यक्ति को देर रात दयालपुर घटना के लिए गिरफ्तार किया गया है। दो लोगों को बुधवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने एहतियात के तौर पर 18 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया कि इन लोगों को हिरासत में लिया गया है क्योंकि इनके उपद्रव में शामिल होने की आशंका थी। सीलमपुर क्षेत्र में मंगलवार की अपराह्र गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने संशोधित नागरिकता कानून को वापस लेने की मांग के साथ कई मोटरसाइकिलों में आग लगा दी और पुलिसकर्मियों, बसों और पुलिस बूथ पर पथराव किया था। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। क्षेत्र से धुएं का गुबार उठता देखा गया था क्योंकि कम से कम दो इलाकों में करीब डेढ़ घंटे तक गतिरोध की स्थिति बनी रही।
Source: International