तीन दिवसीय राष्ट्रीय बालरंग, 19 दिसंबर से भोपाल में

भोपाल, 18 दिसंबर (भाषा) मध्यप्रदेश सरकार के स्कूली शिक्षा विभाग और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय, भोपाल के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय राष्ट्रीय बालरंग का आयोजन 19 से 21 दिसंबर तक भोपाल में किया जा रहा है। प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन इसका शुभारंभ करेंगे। मध्यप्रदेश लोक शिक्षण संचालनालय की आयुक्त जयश्री कियावत ने बुधवार को यहां पत्रकार वार्ता में बताया कि स्कूली विद्यार्थियों में निहित सृजनात्मकता को एक उचित मंच उपलब्ध कराते हुए उनके भीतर छिपी प्रतिभा को सामने लाना एवं विकसित करना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि इसमें प्रदेश के 1200 एवं अन्य प्रदेशों के 400 विद्यार्थियों सहित कुल 1600 विद्यार्थी शामिल होंगे। यह आयोजन इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय, भोपाल में होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के स्कूली शिक्षा विभाग द्वारा गत 23 सालों से भोपाल में बालरंग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। अपने अनूठे प्रदर्शन के कारण यह आयोजन सम्पूर्ण देश में अपनी विशिष्ट पहचान प्राप्त कर चुका है। कियावत ने बताया कि इस वर्ष छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, आन्ध्रप्रदेश, हरियाणा, बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, तेलंगाना सहित 14 राज्यों की इसमें शामिल होने की अब तक सहमति प्राप्त हो चुकी है। उन्होंने बताया कि राज्य बालरंग के तहत साहित्यिक, सांस्कृतिक, संस्कृत, मदरसा, नि:शक्त बच्चों, और योग की श्रेणी में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी जबकि राष्ट्रीय बालरंग में लोकनृत्य की प्रतियोगिता कराई जायेगी तथा इन प्रतियोगिताओं में पुरस्कार दिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि बालरंग में इस वर्ष लघु भारत, समर्थ भारत प्रदर्शनियां लगाई जायेंगी तथा विद्यार्थियों के लिए कैरियर काउंसलिंग को भी शामिल किया गया है।

Source: Madhyapradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *