नोएडा, 18 दिसंबर (भाषा) थाना सेक्टर 39 की पुलिस ने बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पर हथियार लेकर घुस रहे बीबीए के एक छात्र को बुधवार को गिरफ्तार किया। थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक ने बताया कि आज सुबह बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन में एक युवक हथियार लेकर प्रवेश कर रहा था। चेकिंग के दौरान केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों ने उसे तमंचे सहित हिरासत में ले लिया। उन्होंने बताया कि दिल्ली का रहने वाला बाबर खान ग्रेटर नोएडा स्थित आईआईएमटी कॉलेज से बीबीए की पढ़ाई कर रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस गिरफ्तार छात्र से पूछताछ कर रही है कि उसने तमंचा कहां से खरीदा था और वह उसे मेट्रो में क्यों जा रहा था।
Source: International