नोएडा, 18 दिसंबर (भाषा) थाना बादलपुर पुलिस ने मंगलवार रात गश्त के दौरान चोरी कर ले जाए जा रहे 27 बंडल सरियों के साथ चार ट्रक चालकों को गिरफ्तार किया है। घटना में शामिल एक आरोपी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। थाना बादलपुर के थानाध्यक्ष पटनीस कुमार ने बताया कि बीती रात को एक सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने कुशल पाल, दिनेश, राजू और श्री भगवान नामक चार ट्रक चालकों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने 27 बंडल चोरी का सरिया बरामद किया। थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार ट्रक चालकों ने पुलिस को बताया कि वे लोग कंपनी से सरिया भरकर सप्लाई करने के लिए निकलते हैं, तथा रास्ते में ही तीन-चार बंडल सरिया ट्रक से उतारकर, बिसरख गांव में रहने वाले अजब सिंह को बेच देते हैं। उन्होंने बताया कि अजब सिंह फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
Source: International