अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल स्टारर फिल्म ‘हेरा फेरी’ बॉलिवुड की हिट फिल्म फ्रैंचाइजी में से एक है। कॉमिडी फिल्मों की बात हो तो इस फिल्म का जिक्र होना तय है। इस फिल्म में अक्षय, सुनील और परेश के किरदारों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। इस समय अपनी अगली फिल्म ‘गुड न्यूज’ के प्रमोशन में बिजी हैं। हाल ही में ऐक्टर ने एक इंटरव्यू में ‘ 3’ के बनने की संभावनाओं पर बात की।
ऐसा कहा जा रहा कि अक्षय कुमार ने फिल्म ‘हेराफेरी’ के सीक्वल पर कहा कि वह इसके लिए कोशिश कर रहे हैं और इससे ज्यादा कुछ नहीं बता सकते। कुछ दिन पहले प्रड्यूसर इंद्र कुमार ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनसे ‘हेराफरी 3’ के लिए संपर्क किया गया लेकिन इससे ज्यादा उन्हें कुछ नहीं पता है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार राज मेहता के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘गुड न्यूज’ में करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी के साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में दो कपल की कहानी है जो जल्द ही पैरंट्स बनने वाले हैं लेकिन यह दोनों कपल एक अजीब परिस्थिति में ही फंस जाते हैं। यह फिल्म 27 दिसंबर को रिलीज होगी।
Source: Entertainment