मोहन बागान और ईस्ट बंगाल का आईलीग मैच स्थगित

नई दिल्ली
मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के बीच कोलकाता में होने वाला आईलीग मैच बुधवार को स्थगित कर दिया गया। आयोजक राज्य पुलिस से सुरक्षा का आश्वासन नहीं ले पाए थे। यह मुकाबला 22 दिसंबर को होना था और अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (AIFF) ने उसका उचित कारण नहीं बताया है कि उन्हें सुरक्षा आश्वासन क्यों नहीं मिला।

हालांकि सूत्रों के अनुसार मैच स्थगित करने का यह फैसला ‘संशोधित नागरिकता अधिनियम’ के खिलाफ चल रहे विरोध से संबंधित है। पुलिस ने पत्र में साल्टलेक स्टेडियम में होने वाले मैच के लिए सुरक्षा उपलब्ध कराने में असमर्थता जताई है। इस मैच में स्टेडियम खचाखच भरे रहने की संभावना थी।

एआईएफएफ ने बयान में कहा, ‘मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के बीच रविवार 22 दिसंबर को कोलकाता के विवेकानंद युवा भारतीय क्रीड़ांगन में होने वाले बहु प्रतीक्षित आई लीग मैच के संदर्भ में पुलिस उपायुक्त बिधाननगर ने मोहन बागान को पत्र लिखकर कहा है कि सभी हितधारकों के लिए पूरे स्तर पर मैच का आयोजन करना चुनौतीपूर्ण होगा।”

पत्र में बागान से बिक्री के लिए रखे गए टिकटों की संख्या सीमित करने का आग्रह किया है, जिसके बारे में एआईएफएफ का मानना है कि इस तरह के बहुप्रतीक्षित मामले में यह संभव नहीं है।

इसके बाद बागान के निदेशक देबाशीष दत्ता ने पत्र लिखकर मैच का नया कार्यक्रम तैयार करने को कहा। एआईएफफ ने कहा, ‘दोनों पत्रों को ध्यान में रखकर मैच स्थगित कर दिया गया है। जल्द ही इसकी नई तारीख घोषित की जाएगी।’

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *