चेन्नै
बॉलिवुड सुपरस्टार सलमान खान ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अपना पसंदीदा खिलाड़ी बताया है। अपनी आगामी फिल्म दबंग 3 का प्रमोशन करने एक निजी टीवी चैनल के कार्यक्रम ‘क्रिकेट लाइव’ में आए इस अभिनेता ने धोनी को एक दबंग खिलाड़ी बताया। सलमान चेन्नै में अपने सह अभिनेता और इस फिल्म के विलेन सुदीप किच्चा के साथ आए थे।
बॉलिवुड सुपरस्टार सलमान खान ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अपना पसंदीदा खिलाड़ी बताया है। अपनी आगामी फिल्म दबंग 3 का प्रमोशन करने एक निजी टीवी चैनल के कार्यक्रम ‘क्रिकेट लाइव’ में आए इस अभिनेता ने धोनी को एक दबंग खिलाड़ी बताया। सलमान चेन्नै में अपने सह अभिनेता और इस फिल्म के विलेन सुदीप किच्चा के साथ आए थे।
इसके अलावा सलमान ने वनडे खिलाड़ी के बारे में भी बात की। सलमान ने बातचीत में कहा, ‘केदार जाधव के साथ मेरा एक अनोखा बॉन्ड है। वहीं, धोनी एक दबंग खिलाड़ी हैं।’
पढ़ें –
फिल्म के विलेन सुदीप ने कहा, ‘मेरे फेवरिट खिलाड़ी वो हैं जो उस दिन अच्छा खेल दिखाते हैं। हम एक फैन की तरह देखते हैं कि खिलाड़ी आपस में एक-दूसरे का काफी सम्मान करते हैं। हम देखते हैं कि खिलाड़ी अपने साथी खिलाड़ियों की उपलब्धि पर चीयर करते हैं। मेरे पसंदीदा खिलाड़ी अनिल कुंबले रहे हैं। मैं रोहित शर्मा को भी पसंद करता हूं।’
बता दें कि सलमान,सोनाक्षी और सुदीप अभिनीत फिल्म दबंग 3 इस हफ्ते की 20 तारीख को सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी। यह दबंग सीराज की तासरी फिल्म है।
Source: Sports