नीना गुप्ता ने अपनी यह लेटेस्ट तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है और एक बार फिर उनका जोरदार कैप्शन सुर्खियों में है। उन्होंने अपनी इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है कि नेकलेस उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से लिए हैं, जूते मसाबा से उधार लिए हैं और बैग उनके पति ने दिया है और बॉडी भगवान ने।
बता दें कि नीना सोशल मीडिया पर अपनी शानदार तस्वीरों के साथ-साथ अपने जानदार कैप्शन को लेकर खूब चर्चा में रहती हैं। इससे पहले उन्होंने ‘बधाई हो’ को-स्टार गजराज राव के साथ एक तस्वीर मजेदार कैप्शन के साथ पोस्ट की थी। उन्होंने लिखा था, ‘जहां भी मैं जाती हूं वहीं चले आते हो।’ पोस्ट की गई यह तस्वीर लंदन में ली गई थी।
फिलहाल नीना रोहित शेट्टी की अगली फिल्म ‘सूर्यवंशी’ का टाटा बाय-बाय बोलकर चर्चा में छाई हैं। इसके अलावा उनके हाथ में अभी कई फिल्में हैं, जिसमें अश्विनी अय्यर की ‘पंगा’ और हितेश की ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ जैसे मूवीज़ शामिल हैं।
Source: Entertainment