फिल्म के इस रोमांटिक गाने में लक्ष्मी अग्रवाल की भूमिका में दीपिका पादुकोण और विक्रांत मेसी की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़े नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही दोनों इशारों ही इशारों में बात करते दिखाई दे रहे हैं। इस गाने को सिद्धार्थ महादेवन ने गाया है। वहीं गाने लिरिक्स गुजलार ने लिखे हैं और म्यूजिक शंकर एहसान लॉय ने दिया है।
बता दें कि दीपिका पादुकोण फिल्म के ट्रेलर के लॉन्च पर भावुक हो गई थीं। ‘छपाक’ को लेकर ऐक्ट्रेस ने कहा था कि ऐसा बहुत कम होता है कि कुछ मिनट में ही आप किसी स्टोरी को हां कर देते हैं, वर्ना अक्सर पूरी कहानी कहने के बाद लोग यह फैसला लेते हैं कि उन्हें फिल्म करनी है या नहीं।
‘छपाक’ एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है। बता दें कि लक्ष्मी अग्रवाल एसिड अटैक को रोकने के लिए अभियान चला रही हैं। मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 10 जनवरी, 2020 को रिलीज होगी। यह फिल्म अजय देवगन की फिल्म ‘तानाजीः द अनसंग वॉरियर’ से बॉक्स ऑफिस पर टकराएगी।
Source: Entertainment