कुलदीप की हैटट्रिक भारत जीत की ओर

विशाखापत्तनम
वेस्ट इंडीज की टीम दूसरे वनडे में 388 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज की टीम मुश्किल में फंस गई है। उसने अभी तक 210 रन पर अपने 8 विकेट गंवा दिए हैं। शे होप उसकी आखिरी उम्मीद नजर आ रहे थे लेकिन वह भी 78 रन बनाकर पविलियन लौट गए। इसके साथ ही चाइनामैन स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने अपनी हैटट्रिक पूरी कर विंडीज को हार को और करीब पहुंचा दिया है। यह कुलदीप के वनडे करियर की दूसरी हैटट्रिक है। इससे पहले टीम इंडिया ने रोहित शर्मा (159) और केएल राहुल (102) की शतकीय पारियों के दम पर स्कोरबोर्ड पर 387 रन का स्कोर खड़ा किया।

देखें,

37
वां ओवर: कुलदीप यादव
1 6 0 0 1 1
इस ओवर से 9 रन उनके 10 ओवर का कोटा भी पूरा

कुलदीप का बोलिंग विश्लेषण-
10-0-52-3

36वां ओवर: शार्दुल ठाकुर
1 2 0 0 1 1
ओवर से 5 रन
शार्दुल का बोलिंग विश्लेषण: 7-0-46-1

35वां ओवर: कुलदीप यादव
4 1 0 1 0 0
ओवर से 6 रन
कुलदीप का बोलिंग विश्लेषण- 9-0-43-3

34वां ओवर: शार्दुल ठाकुर
0 0 0 0 1 4
ओवर से 5 रन

33वां ओवर: कुलदीप यादव
6 0 1 W W W
होल्डल ने कुलदीप को जड़ा सिक्स इसके बाद कुलदीप ने अपनी फिरकी में विंडीज बल्लेबाजों को फंसाया। जमाई हैटट्रिक यह उनके वनडे करियर की दूसरी हैटट्रिक।
शे होप, जेसन होल्डर और अल्जारी जोसेफ बने उनकी हैटट्रिक का शिकार

32वां ओवर: मोहम्मद शमी
0 1 4 1 0 1
इस ओवर से 7 रन, विंडीज के 200 रन भी पूरे
WI: 203/5
होप (78*), होल्डर (4*)

31वां ओवर: कुलदीप यादव
1B 0 0 0 1 0
ओवर से 2 रन

30वां ओवर: मोहम्मद शमी

0 W W 1 0 1
शमी के इस ओवर से टीम इंडिया में मैच में वापस, ओवर से 2 रन और 2 लगातार गेंदों पर 2 विकेट- विंडीज की आधी टीम पविलियन

29.3 ओवर: OUT! कायरन पोलार्ड (0) पहली ही गेंद पर आउट। बल्ले का किनारा लेती हुई गेंद सीधे विकेटकीपर पंत के दस्तानों में गई

29.2 ओवर: OUT! स्केयर लेग पर सिक्स जड़ना चाहते थे पूरन, मिस टाइम हुआ बॉल के नीचे कुलदीप यादव थे उन्होंने लपका आसान सा कैच

29वां ओवर: कुलदीप यादव
0 6 4 1 0 0
ओवर से 11 रन, पूरन ने इस ओवर में जड़ा छक्का और चौका।

28वां ओवर: मोहम्मद शमी (बोलिंग पर वापस)
6 4 0 1 1 1
शमी के इस ओवरर में 13 रन, पूरन खतरनाक होते हुए इस ओवर में शमी को जड़ा चौका और छक्का।
इस ओवर से पहले शमी का बोलिंग विश्लेषण-
3.0-0-11-0

27वां ओवर: दीपक चाहर
1 4 0 1 Wd 0 0
ओवर से 7 रन। इस ओवर में चौका जड़कर पूरन ने 34 गेंदों में पूरी की अपनी फिफ्टी। पूरन की पारी में 4 चौके और 4 छक्के अभी तक…
WI: 168/3
होप (71*), पूरन (52*)

26वां ओवर: रवींद्र जडेजा
6 0 0 6 0 4
महंगा ओवर यह जडेजा का, ओवर से 16 रन
, फिफ्टी के करीब आए निकोलस पूरन

25वां ओवर: दीपक चाहर
6 1 0 1 1 1
ओवर से 10 रन, शे होप ने ओवर की पहली गेंद पर जड़ा सिक्स

24वां ओवर: रवींद्र जडेजा
1 6 1 1 6 0
निकोलस पूरन ने इस ओवर में जड़े 2 छक्के। इस बीच शार्दुल ठाकुर ने पूरन का एक आसान सा कैच भी टपकाया। जड्डू के इस ओवर से 15 रन

23वां ओवर: कुलदीप यादव
0 1 1 6 0 1
कुलदीप को होप ने इस ओवर में जड़ा एक सिक्स, ओवर से 9 रन

22वां ओवर: रवींद्र जडेजा
4 0 0 Wd 4 1 1
ओवर से 11 रन, निकोलस पूरण ने जड़े इस ओवर में 2 चौके

21वां ओवर: कुलदीप यादव
1 0 0 0 1 0
ओवर से 2 रन

20
वां ओवर: रवींद्र जडेजा
0 1 1 0 1 0
ओवर से 3 रन, शे होप की फिफ्टी भी पूरी। 50 गेंद में अभी तक 6 चौके और 1 छक्का जड़ चुके हैं होप

19वां ओवर: कुलदीप यादव
1 0 1 1 0 0
3 रन इस ओवर से

18
वां ओवर: रवींद्र जडेजा
1 1 1 0 0 1
4 रन इस ओवर से

17वां ओवर: कुलदीप यादव
0 0 0 1 0 1
मात्र 2 रन

16
वां ओवर: रवींद्र जडेजा
0 1 1 1 1 W- ओवर से 4 रन

15.6 ओवर: BOLD! जडेजा ने रोस्टन चेज (4) को किया बोल्ड

15वां ओवर: कुलदीप यादव (भारतीय बोलिंग अटैक में यह तीसरा चेंज)
1 0 0 1 0 0
ओवर से 2 रन

14वां ओवर: रवींद्र जडेजा

2,W 1 0 1 4 1
ओवर से 9 रन और रन आउट के रूप में एक सफलता

13.1 ओवर: OUT! ओह! हेटमेयर (4) रन आउट- विंडीज को दूसरा झटका। बड़ा झटका, पॉइंट की ओर हेटमेयर ने यह शॉट खेला था। श्रेयस अय्यर ने गेंद के पीछे दौड़ लगाई और उसे चौके में घुसने से पहले ही अंदर धकेल दिया। अय्यर ने फुर्ती से उठते हुए गेंद की ओर आकर जडेजा के हाथ में थ्रो किया। इस बीच तीसरे रन के लिए दौड़ पड़े थे शे होप और हेटमेयर लेकिन जब तक जडेजा के हाथ में गेंद आती हेटमेयर क्रीज से बहुत दूर और जडेजा ने कोई गलती नहीं की गिल्लियांं बिखेरने में। हेटमेयर (4) रन बनाकर लौटते हुए।

13वां ओवर: शार्दुल ठाकुर
1 0 0 6 0 2
शे होप ने ओवर में जड़ा एक सिक्स, ओवर से 9 रन

12वां ओवर: रवींद्र जडेजा (बोलिंग में दूसरा चेंज)
0 0 0 0 1 0
ओवर से 1 रन जड्डू की अच्छी शुरुआत

11वां ओवर: शार्दुल ठाकुर
0 0 0 Wd 4 0 W
10.6 ओवर: OUT! इविन लुईस (30) कैच आउट, उठाकर मारना चाहते थे डीप स्केयर लेग पर। गेंद मंजिल तक नहीं पहुंची, वहां तैनात थे श्रेयस अय्यर उनके हाथ यह आसान सा कैच। विंडीज को पहला झटका: 61-1

10वां ओवर: मोहम्मद शमी
0 1 0 0 1 0
ओवर से 2 रन

9वां ओवर: शार्दुल ठाकुर (बोलिंग अटैक पर वापस, चाहर वाले एंड से)
0 1 4 1 1 2
ओवर से 9 रन

8वां ओवर: मोहम्मद शमी
0 0 0 4 0 0
लुईस ने इस ओवर में जड़ा एक चौका

7वां ओवर: दीपक चाहर
0 0 0 0 4 4
ओवर से 8 रन शे होप ने अंतिम 2 बॉल पर जड़े दो चौके

छठा ओवर: मोहम्मद शमी (बोलिंग में पहला परिवर्तन)
Wd 1L 0 0 4 0 0
ओवर से 5 रन

5वां
ओवर: दीपक चाहर
1 0 4 1 0 0

चौथा ओवर: शार्दुल ठाकुर
1 4 0 0 0 Wd 0

तीसरा
ओवर: दीपक चाहर
1 0 1 1 0 4
ओवर की अंतिम बॉल पर चौका, शे होप के बल्ले से उनकी पारी का पहला चौका

दूसरा ओवर: शार्दुल ठाकुर1 0 1 0 4 1
ओवर से 7 रन, इविन लुईस ने मारा पारी का पहला चौका

पहला ओवर: दीपक चाहर
0 1L 0 0 0 0
ओवर से 1 रन

सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा (159) और लोकेश राहुल (102) की शतकीय पारियों के दम पर भारत ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बुधवार को यहां पांच विकेट पर 387 रन बनाए। वेस्ट इंडीज के खिलाफ टीम इंडिया का दूसरा, जबकि कुल 8वां सर्वोच्च स्कोर है। इससे पहले भारत ने वेस्ट इंडीज के ही खिलाफ इंदौर में दिसंबर 2011 में 5 विकेट पर 418 रन का अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया था।

रोहित ने 138 गेंद में 17 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 159 रन की पारी खेलने के अलावा राहुल (102) के साथ पहले विकेट के लिए 227 रन की साझेदारी की। भारतीय टीम अंतिम 7 ओवर में 100 रन जोड़ने में सफल रही। श्रेयस अय्यर (32 गेंद में 53 रन, 3 चौके, 4 छक्के) और ऋषभ पंत (16 गेंद में 39 रन, 3 चौके, 4 छक्के) ने चौथे विकेट के लिए सिर्फ 4 ओवर में 73 रन की साझेदारी करके भारत का स्कोर 350 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

वेस्ट इंडीज के खिलाफ भारत की ओर से पहले विकेट की यह सर्वोच्च साझेदारी है। रोहित और राहुल ने सौरभ गांगुली और वीरेंदर सहवाग को पीछे छोड़ा, जिन्होंने नवंबर 2002 में राजकोट में 196 रन की साझेदारी की थी। भारत की सलामी जोड़ी ने छठी बार 200 या इससे अधिक रन की साझेदारी करते हुए दूसरे स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया की बराबरी की।

पहले विकेट के लिए सर्वाधिक बार 200 या इससे अधिक रन की साझेदारी का रेकॉर्ड श्रीलंका के नाम है, जिसके बल्लेबाजों ने 11 बार यह उपलब्धि हासिल की है। वेस्ट इंडीज के कप्तान कायरन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसे राहुल और रोहित ने गलत साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

दोनों ने सतर्क शुरुआत के बाद खुलकर शॉट खेले। रोहित ने शुरुआत में धीमी बल्लेबाजी की लेकिन लय में आने के बाद गेंदबाजों की अच्छी खबर ली। तेज गेंदबाज शेल्डन कोटरेल (83 रन पर 2 विकेट) ने पहले ओवर में रोहित को परेशान किया लेकिन इस सलामी बल्लेबाज ने उनके अगले ओवर में चौका जड़ा। राहुल ने भी इस ओवर में चौका मारा और फिर जेसन होल्डर पर पारी का पहला छक्का जड़ा। राहुल ने 10वें ओवर में बाएं हाथ के स्पिनर खारी पियरे पर छक्के के साथ टीम के रनों का अर्धशतक पूरा किया, जबकि रोहित ने अल्जारी जोसेफ (68 रन पर 1 विकेट) पर अपना पहला छक्का मारा।

राहुल पर पियरे पर छक्के और फिर एक रन के साथ सिर्फ 46 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। रोहित ने जोसेफ पर चौके के साथ 21वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया जबकि कीमो पाल (57 रन पर 1 विकेट) की गेंद को डीप स्क्वायर लेग पर चार रन के लिए भेजकर 67 गेंद में 50 रन पूरे किए।

रोहित और राहुल ने बीच के ओवरों में अधिक जोखिम नहीं उठाते हुए स्ट्राइक रोटेट करने को तरजीह दी लेकिन खराब गेंदों को बाउंड्री के दर्शन भी कराए। रोहित ने पियरे की गेंद पर चौका और छक्का जड़ने के बाद 34वें ओवर में होल्डर की गेंद पर एक रन के साथ 28वां शतक पूरा किया। इसी ओवर में भारत के 200 रन भी पूरे किए। राहुल ने भी जोसेफ पर चौके के साथ 102 गेंद में करियर का तीसरा शतक पूरा किया।

दाएं हाथ का यह बल्लेबाज हालांकि इसी ओवर में थर्डमैन पर कैच देकर पविलियन लौट गया। उन्होंने 104 गेंद का सामना करते हुए 8 चौके और तीन छक्के मारे। कप्तान विराट कोहली एक बार फिर नाकाम रहे और पोलार्ड (20 रन पर 1 विकेट) की पारी की तीसरी और अपनी पहली ही गेंद पर शॉर्ट मिडविकेट पर रोस्टन चेज को कैच दे बैठे।

रोहित ने होल्डर पर छक्के के साथ 150 रन के स्कोर को पार किया। उन्होंने कॉटरेल पर चौका भी मारा लेकिन अगली गेंद पर विकेटकीपर शे होप को कैच दे बैठे। पंत ने जोसेफ पर दो छक्कों के साथ 45वें ओवर में टीम का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाया। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 46वें ओवर में कॉटरेल पर दो छक्कों और तीन चौकों से 24 रन जोड़े।

अय्यर ने भी अगले ओवर में चेज की लगातार गेंदों पर तीन छक्के और दो चौकों से 31 रन बटोरे जो एकदिवसीय इतिहास में भारत की ओर से एक ओवर में सर्वाधिक रन का नया रेकॉर्ड है। पंत हालांकि कीमो पाल के अगले ओवर में निकोलस पूरण को कैच दे बैठे। अय्यर ने इसी ओवर में एक रन के साथ 28 गेंद में लगातार चौथा अर्धशतक पूरा किया। वह हालांकि कॉटरेल के अगले ओवर में होप को कैच दे बैठे।

भारत को पांचवा झटका
भारत का 5वां विकेट गिरा। श्रेयस अय्यर अपना अर्द्धशतक पूरा करने के बाद कॉटरेल का शिकार बने। वह 32 गेंद पर 53 रन बनाकर खेल रहे थे।

ऋषभ पंत आउट
ऋषभ पंत 48वें ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हो गए। उन्होंने 32 गेंद पर 53 रन बनाए। पूरन ने उनका कैच थामा। कीमो पौल ने उनका विकेट लिया।

350 का आंकड़ा पार
भारत ने 350 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया है। 47 ओवर की समाप्ति पर तीन विकेट के नुकसान पर 363 रन बना लिए हैं। ऋषभ पंत 14 गेंदों मंं 29 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं, श्रेयस अय्यर ने 26 गेंदों में 48 रन बना लिए हैं।

रोहित शर्मा आउट
159 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद रोहित शर्मा कॉटरेल का शिकार हो गए। शाई होप ने उनका कैच पकड़ा। रोहित ने अपनी पारी में 138 गेंदों में 159 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 17 चौके और 5 छक्के जड़े।

रोहित के 150 रन पूरे
रोहित शर्मा ने अपने 150 रन भी पूरे कर लिए। उन्होंने छक्का लगाकर 150 रन पूरा किया। 132 गेंदों की अपनी इस पारी में उन्होंने 5 छक्के और 13 चौके लगाए।

विराट कोहली बिना खाता खोले आउट
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली बिना खाता खोले आउट हो गए। पोलार्ड ने उनका विकेट लिया।

भारत का पहला विकेट गिरा
37वें ओवर में भारत को पहला झटका लगा। केएल राहुल 104 गेंदों में 102 रन बनाकर अल्जारी जोसेफ का शिकार हुए। राहुल का कैच रोस्टन ने थामा। भारत का स्कोर फिलहाल, 37 ओवर की समाप्ति पर एक विकेट के नुकसान पर 227 रन।

राहुल ने भी पूरा किया शतक
केएल राहुल ने 102 गेंदों में करियर का तीसरा शतक पूरा किया। अपनी पारी के दौरान राहुल ने 8 चौके और 3 छक्के लगाए। फिलहाल, वह 102 गेंदों में 101 रन बनाकर खेल रहे हैं।

भारत ने पूरे किए 200 रन
रोहित शर्मा के शतक के साथ भारतीय टीम के भी 200 रन पूरे हो गए। 33 ओवर के खेल में भारत के अभी कोई विकेट नहीं गिरे हैं। रोहित शर्मा और केएल राहुल अभी भी मैदान पर जमे हुए हैं। रोहित जहां 102 रन बनाकर खेल रहे हैं, वहीं राहुल ने भी 95 रन बना लिए हैं।

रोहित शर्मा ने पूरा किया शतक
रोहित शर्मा ने 33वें ओवर की चौथी गेंद पर एक रन लेकर करियर का 28वां शतक पूरा किया। उन्होंने 107 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की है। इस दौरान रोहित ने कुल 2 छक्के और 11 चौके लगाए।

25 ओवर बाद भारत 145/0भारतीय टीम ने 25 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 145 रन बना लिए हैं। दोनों ओपनर रोहित (67*) और लोकेश राहुल (75*) क्रीज पर जमे हैं।

रोहित ने चौके से पूरी की 43वीं फिफ्टी रोहित शर्मा ने चौके से अपने वनडे इंटरनैशनल करियर की 43वीं फिफ्टी पूरी की। उन्होंने पारी के 22वें ओवर की अंतिम गेंद पर (कीमो पॉल का ओवर) चौका लगाया और 67 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने फिफ्टी के लिए 5 चौके और 1 छक्का लगाया।

रोहित-राहुल की शतकीय साझेदारीरोहित शर्मा और लोकेश राहुल के बीच शतकीय साझेदारी 20.1 ओवर में पूरी। रोहित ने 21वें ओवर में जोसेफ की पहली ही गेंद पर चौका लगाया और टीम का स्कोर 102 रन पहुंचाया।

20 ओवर बाद भारत 98/0भारतीय टीम ने 20 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 98 रन बना लिए हैं। दोनों ओपनर अभी क्रीज पर हैं। रोहित 41 और राहुल 54 रन बना चुके हैं।

राहुल की फिफ्टी लोकेश राहुल ने 46 गेंदों पर अपने वनडे इंटरनैशनल करियर की 5वीं फिफ्टी पूरी की। उन्होंने फिफ्टी के लिए 3 चौके और 3 छक्के लगाए।

रोहित का शानदार सिक्सरोहित शर्मा ने अपनी पारी का पहला सिक्स 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर लगाया। उन्होंने अल्जारी जोसेफ की गेंद को फाइन लेग के ऊपर से खेलते हुए बाउंड्री के पार पहुंचाया।

राहुल के छक्के से भारत की फिफ्टी
10वें ओवर की पहली गेंद रोहित के बल्ले से चौका निकला, जबकि चौथी गेंद पर राहुल ने खारी पियरे को छक्का लगाया। इसके साथ ही भारत की हाफ सेंचुरी पूरी हो गई। 10 ओवर के बाद भारत 55/0

राहुल ने जड़ा पहला सिक्सकेएल राहुल ने छठे ओवर की आखिरी गेंद पर होल्डर को सिक्स लगाया। यह पारी और राहुल के बल्ले से निकलने वाला पहला सिक्स है।

5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 27/0कॉटरेल द्वारा किए गए 5वें ओवर में केएल राहुल ने दो चौके लगाए,जिसकी बदौलत 9 रन आए। इस तरह 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 27/0 । रोहित 9* और राहुल 16* रन बनाकर क्रीज पर हैं।

रोहित ने जड़ा पारी का पहला चौकारोहित शर्मा ने भारतीय पारी का पहला चौका तीसरे ओवर की पहली गेंद पर लगाया। कॉटरेल की इस गेंद को रोहित ने पुल शॉट लगाते हुए बाउंड्री के पार पहुंचाया।

रोहित-राहुल ओपनिंग को उतरेरोहित शर्मा और लोकेश राहुल ओपनिंग को उतरे। विंडीज टीम के पेसर शेल्डन कॉटरेल को कप्तान कायरन पोलार्ड ने गेंद थमाई जो पहला ओवर करेंगे। कॉटरेल की पारी की दूसरी गेंद वाइड रही जिससे भारत का खाता खुला। रोहित ने 5वीं गेंद पर दो रन दौड़कर पूरे किए और अपना खाता खोला।

टॉसवेस्ट इंडीज के कप्तान कायरन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। भारतीय टीम में 1 बदलाव है, शिवम दुबे की जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया है। वहीं, वेस्ट इंडीज टीम में 2 बदलाव हैं। सुनील अम्बरीस की जगह इविन लुईस और खैरी पिएरे को हेडन वॉल्श की जगह प्लेइंग-XI में मौका दिया गया है।

विराट में दमभारतीय कप्तान विराट कोहली का इस मैदान पर 139 का औसत है, उन्होंने यहां 5 वनडे पारियों में 3 सेंचुरी समेत कुल 556 रन बनाए हैं। उन्होंने इस मैदान पर वेस्ट इंडीज के खिलाफ ही 24 अक्टूबर 2018 को नाबाद 157 रन की पारी खेली थी और वह मैन ऑफ द मैच रहे थे।

मौसममैच में बारिश के खलल डालने के आसार नहीं हैं, यह अच्छी बात है। अलबत्ता विशाखापत्तनम में उमस खिलाड़ियों को परेशान कर सकती है।

पिचबैटिंग के लिए विशाखापत्तनम की पिच उम्दा मानी जाती है। गेंद का उछाल एक जैसा रहता है जिससे बल्लेबाज अपने शॉट खेल सकते हैं। शुरुआत में विकेट धीमी रहेगी, लेकिन फ्लडलाइट्स में बैटिंग आसान हो सकती है क्योंकि तब तक ओस का फैक्टर काम करेगा।

प्लेइंग XI
भारत:रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केदार जाधव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, शमी

वेस्ट इंडीज: शाई होप, इविन लुईस, हेटमायर, निकोलस पूरन, रोस्टन चेज, पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, कीमो पॉल, खैरी पिएरे, अल्जारी जोसफ, शेल्डन कॉटरेल

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *