उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में जलाई गई 18 वर्षीय पीड़िता की हालत बिगड़ गई है। उसे 14 दिसंबर को उसके ‘चाचा’ ने कथित रूप से दुष्कर्म के बाद आग लगा दी थी। लाला लाजपत राय अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टरों ने कहा कि उसकी हालत इलाज और देखरेख के बावजूद गंभीर बनी हुई है।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक आर. के. मौर्य ने कहा, ‘वह शनिवार से अस्पताल में भर्ती होने के बाद से वेंटिलेटर पर है। उसके कई अंग काम नहीं कर रहे हैं और कुछ अंगों में सूजन है।’ पीड़िता को शनिवार शाम अस्पताल लाया गया था।
पढ़ें:
रविवार को सांस लेने में समस्या थी
डॉक्टरों का कहना है कि उस समय पीड़िता बेहोश थी और ट्रेकियोस्टोमी से पीड़ित थी। उसे रविवार को सांस लेने में समस्या हो रही थी। दूसरी तरफ पीड़िता के परिवार ने कहा है कि उसे बेहतर इलाज के लिए दिल्ली ले जाया जाना चाहिए, लेकिन राज्य सरकार ने परिवार के अनुरोध पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
पुलिस का है यह कहना
इस बारे में पुलिस सूत्रों ने बताया था कि हुसैनगंज क्षेत्र के एक गांव में युवक-युवती के बीच पिछले 2 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पड़ोस में रहने वाला युवक रिश्ते में युवती का चाचा था। युवती अपने चाचा से शादी करने पर अड़ी थी, लेकिन परिवारवालों ने इसका विरोध किया। इस विषय पर युवक-युवती की मौजूदगी में शनिवार सुबह गांव में पंचायत हुई। लड़की के पिता ने बदनामी की बात कह रिश्ते को नकार दिया। साथ ही पंचों से अपील की कि लड़की की शादी होने तक लड़के को गांव से बाहर रहने का फरमान सुना दिया जाए। साथ ही वे कभी नहीं मिलेंगे। फरमान से दुखी होकर युवती करीब 25 कदम दूर अपने घर गई। कुछ देर बाद वह लपटों से घिरी हुई बाहर निकली। चीखती हुई युवती को देख तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
(इनपुट आईएएनएस)
Source: International