जामिया और AMU में हुई हिंसा से दुखी रितिक रोशन, कही यह बात

नागिरकता कानून पर बवाल और जामिया प्रोटेस्ट पर बॉलिवुड द्वारा चुप्पी साधे रहने से फैन्स गुस्से से भड़क गए थे। सोशल मीडिया यूजर्स ने तो ट्विटर पर #ShameonBollywood और #SpinelessSuperstars जैसे हैशटैग ट्रेंड करा दिए थे। इसके एक दिन बाद ही अब फिल्मी हस्तियां मौजूदा हालातों पर खुलकर बोलने लगी हैं।

जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी और उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में छात्रों व पुलिस के बीच हुई हिंसा का जहां अनुराग कश्यप, राजकुमार राव और स्वरा भास्कर जैसे स्टार्स ने पुरजोर विरोध किया। वहीं अब रितिक रोशन ने भी इस मुद्दे पर दुख जाहिर किया और जल्द से जल्द शांति कायम होने की उम्मीद की।

रितिक ने ट्वीट किया, ‘एक पैरंट और भारत का एक नागरिक होने के नाते मैं देश के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में फैली अशांति से बहुत दुखी हूं। मैं आशा करता हूं और प्रार्थना भी कि जल्द से जल्द शांति कायम हो। महान अध्यापक अपने छात्रों से ही सीखते हैं। मैं दुनिया के सबसे युवा लोकतंत्र को सलाम करता हूं।’

बता दें कि हाल ही में सोशल मीडिया पर रितिक और दीपिका पादुकोण का एक विडियो सामने आया था, जिसमें रितिक दीपिका को अपने हाथों से चॉकलेट खिलाते हुए नजर आ रहे थे। इस विडियो के बाद ट्विटर पर Shame on Hrithik and Deepika ट्रेंड होने लगा था। इसके कुछ ट्वीट्स आप यहां देख सकते हैं:

लोगों ने दीपिका और रितिक को CAA और जामिया प्रोटेस्ट पर चुप रहने के लिए ट्रोल करना शुरू कर दिया। हालांकि उनके कुछ फैन्स उनके सपॉर्ट में आ गए।

प्रफेशनल फ्रंट की बात करें, तो रितिक ने इस साल ‘सुपर 30’ और ‘वॉर’ जैसी दो सुपरहिट फिल्में दीं। वहीं दीपिका की फिल्म ‘छपाक’ का ट्रेलर कुछ दिन पहले रिलीज हुआ, जिसमें उनकी हैरतअंगेज ऐक्टिंग और लुक ने सभी को इम्प्रेस कर दिया। इस फिल्म के अलावा दीपिका पूर्व क्रिकेटर की लाइफ पर बन रही कबीर खान की बायॉपिक ’83’ में भी नजर आएंगी।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *