कुछ चुनिंदा फिल्मी हस्तियों को छोड़कर पूरा बॉलिवुड इस मसले पर शांत है, जिसका खामियाजा उसे फैन्स के गुस्से के रूप में झेलना पड़ा। सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्विटर पर #ShameonBollywood ट्रेंड करा दिया। फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3D’ के लॉन्च पर वरुण धवन से इस मामले पर उनकी चुप्पी के बारे में पूछा गया था।
इस पर वरुण ने कहा, ‘आजकल ज्यादातर लोग सोशल मीडिया पर ही रिऐक्ट करते हैं, लेकिन क्या पूरा भारत ट्विटर पर है? देश में जो कुछ भी हो रहा है मीडिया उसे रिपोर्ट कर रहा है। मैं इस मामले पर इसलिए कमेंट नहीं करना चाहता क्योंकि अभी इस मसले पर 4-5 अलग-अलग वर्जन सामने आ रहे हैं। अभी हम यहां मुंबई में बैठे हैं और ये चीजें देश के अन्य हिस्सों में हो रही हैं। इसलिए जब तक हम खुद देख न लें और इसके बारे में पूरी तरह से जान लें तब तक कुछ भी कॉमेंट कर पाना गलत होगा। जो लोग शांति से विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं उनके खिलाफ किसी भी तरह के बल का प्रयोग गलत है।’
‘हम मानते हैं कि यह गलत है। यह एक बेहद संवेदनशील मुद्दा है। किसी के बारे में कुछ लिखकर या बोलकर उसे लताड़ लगाना आसान है। एक पब्लिक फिगर होने के नाते अपने विचार रखने से पहले स्थिति को अच्छी तरह से समझना और आकलन करना बहुत जरूरी है। मैं डर के कारण कुछ भी नहीं बोल रहा हूं। यह मेरा देश है और मुझे जिम्मेदार होने की जरूरत है।’
Source: Entertainment