अक्षय कुमार, करीना कपूर, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘गुड न्यूज़’ की रिलीज़ में अब ज्यादा वक्त नहीं बचे और ऐसे में सितारे अपनी फिल्म प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। सितारे अपनी इस फिल्म के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंचे हैं और यहां दो बत्रा फैमिली की लड़ाई भी हो गई। करीना और अक्षय ने इस बत्रा फैमिली की नोंक-झोंक का विडियो अपने-अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
इस विडियो में करीना और अक्षय, कियारा और दिलजीत से मिलते नजर आ रहे हैं और अक्षय उन्हें फ्लैशी बत्रा कहते हुए चिढ़ाते हैं तो जवाब में दिलीजत को लिए स्किनी और बोरिंग बत्रा बता रहे। दिलजीत खुद को रियल बत्रा बताते हुए वहां से निकल जाते हैं और अंत में करीना कहती हैं कि हम हॉट स्कीनी बत्रा हैं।
इससे पहले करीना ने अपनी कई तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें वह ब्लू कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए करीना ने बताया है कि फिल्म के स्टार कास्ट के साथ वह दिल्ली में हैं। बता दें कि इनकी यह फिल्म 27 दिसम्बर को रिलीज़ हो रही है।
फिल्म की कहानी दो ऐसे बत्रा फैमिली की है, जो बच्चे की चाहत में आईवीएफ का सहारा लेते हैं और नाम की वजह से दोनों के स्पर्म्स एक्सचेंज हो जाते हैं। फिल्म कॉमिडी से भरपूर है।
Source: Entertainment