वरुण धवन और श्रद्धा कपूर अपनी फिल्म ‘एबीसीडी 2’ में दर्शकों को ध्यान खींचने के बाद डायरेक्टर रेमो डिसूजा की फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ के लिए तैयार है।फिल्म मेकर्स ने ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ का बुधवार को रिलीज कर दिया है। फिल्म में कहानी के साथ जबरदस्त डांस है। वहीं, फिल्म में ड्रामा, रोमांस, म्यूजिक और डांस का मिक्स्चर देखने को मिलेगा।
ट्रेलर में भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच डांस कॉम्पिटिशन दिखाया गया है। वरुण धवन को भारत का और श्रद्धा कपूर को पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करते नजर आते हैं। वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, नोरा फतेही और प्रभुदेवा के जबरदस्त डासं देखने को मिलेगा। फिल्म के डायलॉग आपका ध्यान खींचेगे।
बता दें कि फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ का ट्रेलर रिलीज होने से पहले पूरी स्टारा कास्ट के पोस्टर रिलीज हो चुके हैं। इसके अलावा फिल्म के लोगों ने सोशल मीडिया पर कुछ विडियो भी शेयर किए है। फिल्म 24 जनवरी, 2020 को रिलीज होगी।
Source: Entertainment