भारत-US के विदेश एवं रक्षा मंत्रियों की वार्ता आज

वॉशिंगटन
भारत और अमेरिका के मंत्रियों की अमेरिकी धरती पर होने वाली पहली टू प्लस टू वार्ता अत्यंत गुणवत्तापूर्ण और कारगर साबित हो सकती है जिसमें द्विपक्षीय सुरक्षा को मजबूती प्रदान करने वाले कुछ अहम समझौते हो सकते हैं। वरिष्ठ अधिकारियों ने यह बात कही। विदेश विभाग के फॉगी बॉटम मुख्यालय में बुधवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षा मंत्री की मेजबानी उनके अमेरिकी समकक्ष विदेश मंत्री माइक पोम्पियो तथा रक्षा मंत्री करेंगे। पहली टू प्लस टू वार्ता नई दिल्ली में पिछले साल सितंबर में हुई थी। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने इस संबंध में प्रणाली को मंजूरी दी थी।

आज होने वाली वार्ता से पहले इस साल मोदी और ट्रंप की चार मुलाकातें हुई हैं। इनमें सितंबर के महीने में ह्यूस्टन में दोनों का संयुक्त संबोधन शामिल है। अमेरिका में भारतीय राजदूत हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा, ‘टू प्लस टू वार्ता भारत और अमेरिका के बीच सर्वोच्च स्तर की संस्थागत प्रणाली है जो विदेश नीति, रक्षा तथा सामरिक मुद्दों पर हमारे नजरियों को साथ लाती है। पहली बार अमेरिका में इस तरह का संवाद हो रहा है।’

श्रृंगला ने टू प्लस टू वार्ता से पहले कहा, ‘हमारे दोनों देशों के बीच विदेश नीति तथा रक्षा के क्षेत्रों में बहुत प्रगति हुई है तथा हम अत्यंत गुणवत्तापूर्ण मुलाकात के लिए आशान्वित हैं।’ दक्षिण और दक्षिण पूर्व एशिया के लिए अमेरिका के उप सहायक रक्षा मंत्री जोए फेल्टर ने कहा कि बैठक हो रही है, यह तथ्य ही अपने आप में सफलता की ओर इशारा करता है तथा इस बात का प्रमाण है कि अमेरिका एवं भारत, दोनों अपने समान हितों के लिए संबंधों एवं सहयोग को कितनी प्राथमिकता देते हैं।

फेल्टर ने कहा, ‘मंत्री अमेरिका-भारत संबंधों के निर्माण की तथा ऐसे भविष्य के साझा दृष्टिकोण को पाने की दिशा में मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता दोहराना चाहेंगे जहां भारत एक बड़ी महाशक्ति तथा क्षेत्र में सुरक्षा प्रदाता के रूप में अपनी स्वाभाविक भूमिका समझता है।’ दोनों देश, ‘सैन्य सूचना की सामान्य सुरक्षा के औद्योगिक सुरक्षा अंश के समझौते’ (इंडस्ट्रियल सिक्यॉरिटी अनेक्स टु जनरल सिक्यॉरिटी ऑफ मिलिट्री इन्फर्मेशन अग्रीमेंट यानी जीएसओएमआईए-आईएसए) पर औपचारिक रूप से दस्तखत कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रारंभिक टू प्लस टू वार्ता में हुई संचार अनुकूलता तथा सुरक्षा सहमति (कम्यूनिकेशंज कॉम्पिटिबिलिटी ऐंड सिक्यॉरिटी अग्रीमेंट यानी सीओएमसीएएसए) को कारगर बनाने वाला समझौता होगा।

Source: National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *