बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) प्रतिनिधिमंडल ने (CAA) को वापस लेने के लिए राष्ट्रपति से मुलाकात की। बीएसपी राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा की अगुआई में बीएसपी प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को सुबह साढ़े दस बजे राष्ट्रपति से मुलाकात करके अपनी मांग रखी। बता दें कि नागरिकता कानून को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं तो विपक्षी दल भी केंद्र सरकार से लगातार इसे वापस लेने की मांग कर रहे हैं। उधर, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नागरिकता कानून को बीजेपी का राजहठ बताया है।
बीएसपी सांसद सतीश चंद्र मिश्रा ने मुलाकात के बाद कहा, ‘हमने राष्ट्रपति को बताया है कि नागरिकता संशोधन कानून गलत है और संविधान के आर्टिकल 14 औ 21 का उल्लंघन करता है। हमने इसे हटाने की गुजारिश की है।’
इससे पहले ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा था, ‘केंद्र सरकार के नए नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में और इसको वापस लेने के आग्रह हेतु आज प्रातः साढ़े 10 बजे अपनी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशन में बीएसपी का संसदीय दल माननीय राष्ट्रपति जी से मिलकर अपनी बात रखेगा।’
‘कानून में मुस्लिम समाज की उपेक्षा’
मायावती ने इससे पहले भी सरकार से नागरिकता कानून को वापस लेने की मांग की थी। उन्होंने संशोधित कानून में मुस्लिम समाज की उपेक्षा करने का आरोप लगाया था। मायावती ने कहा था, ‘नागरिकता संशोधन विधेयक के पास हो जाने के बाद से ही देशभर में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। ऐसा अक्सर तभी होता है जब सरकार अपने स्वार्थ में, देश के संविधान को भी ताक पर रखकर किसी खास समुदाय और धर्म के लोगों की उपेक्षा करती है। नए नागरिकता कानून में मुस्लिम समाज की पूरे तरह उपेक्षा की गई है जिससे हमारी पार्टी बिलकुल सहमत नहीं है।’
मायावती ने मांग की थी कि केंद्र सरकार को इस कानून को देश के हित में वापस लेना चाहिए। बीएसपी प्रमुख ने कहा था कि ऐसा प्रतीत होता है कि पाकिस्तान में हिन्दुओं के साथ जो ज्यादती हुई, उसका बदला बीजेपी नीत वर्तमान केंद्र सरकार भारत के मुसलमानों से लेना चाहती है।
बीजेपी का राजहठ है नागरिकता कानूनउधर अखिलेश यादव ने भी नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करते हुए इसे बीजेपी का राजहठ करार दिया है। अखिलेश ने ट्विटर पर लिखा, ‘CAA की वजह से दुनिया भर में हमारे देश की छवि को अपूरणीय क्षति हुई है। विश्व के कई नामी विश्वविद्यालयों में भी विरोध प्रदर्शन हुए हैं। अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस द्वारा उड़ानों पर पाबंदी लगाने की भी खबरें आ रही हैं। बीजेपी का राजहठ देश के भविष्य के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।’
Source: National