3 गोलियां चलीं…बाल-बाल बचे नागपुर के मेयर

नागपुर
महाराष्ट्र के नागपुर में मेयर संदीप जोशी एक जानलेवा हमले में बाल-बाल बच गए। मंगलवार रात जोशी अपनी कार से जा रहे थे, इसी दौरान अचानक बाइक सवारों ने उनको निशाना बनाकर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। बताया जा रहा है कि गाड़ी में उनका परिवार भी साथ था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बता दें कि इस समय महाराष्ट्र विधानसभा का सत्र नागपुर में ही चल रहा है। ऐसे में इस घटना से कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए।

बाइक सवारों ने तीन गोलियां मारीं
देर रात मेयर जोशी अमरावती आउटर रिंग इलाके से गुजर रहे थे। मेयर खुद ही गाड़ी चला रहे थे। इसी दौरान हेल्मेट लगाए हुए बाइक सवार दो लोगों ने उन पर गोलियां चलाईं। हमले में जोशी को तीन गोलियां मारी गईं। मेयर जोशी एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद अपने घर जा रहे थे। गोलियों से उनकी कार की विंडस्क्रीन चकनाचूर हो गई।

शादी की सालगिरह पार्टी के बाद लौटते वक्त हमला
मेयर संदीप जोशी ने वर्धा रोड पर राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के पास अपनी शादी की सालगिरह पर पार्टी रखी थी। उनके परिवार और दोस्तों की कारें उनकी कार के बगल में थीं। जैसे ही उनकी कार राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के पास पहुंची, अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोलियां चला दीं। गोलियां उनके वाहन के शीशे से छेद कर अंदर घुस गईं।

6 दिसंबर को धमकी मिली थी
बीजेपी से ताल्लुक रखने वाले नागपुर के मेयर संदीप जोशी को 6 दिसंबर को धमकी भी दी गई थी। जोशी ने नागपुर शहर में यातायात की समस्या को हल करने के लिए मुख्य सड़कों और बाजार क्षेत्र के अतिक्रमण को हटाने की मुहिम चलाई थी। इसके लिए कार्रवाई भी शुरू की गई। इसके अलावा, नागरिकों की समस्याओं और शिकायतों को जानने के लिए नागपुर शहर में कई स्थानों पर दो शिकायत पेटी भी रखी गई। एक बक्से में, संदीप जोशी को एक गुमनाम धमकी भरा पत्र मिला। इस पत्र में उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई थी। जोशी ने इसको लेकर शिकायत भी दर्ज कराई थी।

(महाराष्ट्र टाइम्स से मिले इनपुट के साथ)

Source: National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *