संविधान को मानने वाले कभी काले कानून को लागू नहीं होने देंगे : दिग्विजय

भोपाल, 18 दिसंबर (भाषा) नागरिकता संशोधन कानून को ‘काला कानून ’ करार देते हुए कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने बुधवार को यहां कहा कि जो लोग भारत के संविधान को मानते हैं , वे इस काले कानून को कभी भी लागू नहीं होने देंगे।’’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने कहा,‘‘ये (भाजपा) केवल एक बात जानते हैं कि कैसे रोज हिन्दू-मुसलमान करो, रोज हिन्दुस्तान-पाकिस्तान करो, रोज ट्रिपल तलाक की बात करो।’’ उन्होंने कहा, ‘‘और अब ये (भाजपा) काला कानून लाये हैं संशोधित नागरिकता कानून। कहते हैं कि उसके बारे में बात करो।’’ दिग्विजय ने कहा, ‘‘जो लोग भारत के संविधान को मानते हैं , वे इस काले कानून को कभी भी लागू नहीं होने देंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यही भारत है। सभी धर्म, सभी जात, सभी सम्प्रदाय, हम सब एक हैं। और जो हमें बांटेगा उसका क्या होगा?’’ दिग्विजय ने यह सवाल जनता से पूछते हुए कहा, ‘हिटलर का क्या हुआ था? ’’ और इसके बाद नारा लगाते हुए कहा, ‘जो हमको बांटेगा’…. तो इस पर जनता की ओर से आवाज आयी,‘‘ हिटलर की मौत मरेगा।’’ उन्होंने कहा कि भारत का संविधान जब लिखा गया तो ये सोचसमझकर लिखा गया कि भारत में धर्म, जाति सम्प्रदाय के आधार पर कोई भेद नहीं होगा। दिग्विजय ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की विचारधारा अंग्रेजों की तरह ‘बांटो और राज करो’ की है। ये वो विचारधारा है जो इस देश में हिन्दू, मुसलमानों एवं ईसाइयों को अलग करके राजनीति करना चाहते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री पर परोक्ष हमला बोलते हुए कहा कि तीन तलाक (तलाक-ए-बिद्दत) का कानून बनाने वालों को देश की प्रथम सेविका एवं हिन्दू महिलाओं का भी ध्यान रखना चाहिए और उनके लिए भी कानून बनाना चाहिए। विवादित संशोधित नागरिकता कानून एवं राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के विरोध में यहां इकबाल मैदान में प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा, ‘‘ट्रिपल तलाक पर राज्यसभा में चर्चा हो रही थी। और (भाजपा नेता) कह रहे थे कि हम मुसलमान बहनों एवं माताओं के लिए ट्रिपल तलाक खत्म करना चाहते हैं।’’ उन्होंने आगे कहा, ‘जब मेरा बोलने का मौका आया, मैंने कहा कि हम सब ट्रिपल तलाक के खिलाफ हैं। लेकिन इस देश में ट्रिपल तलाक से प्रभावित कितनी मुस्लिम महिलाएं हैं? मुश्किल से 500 एक साल में। मैंने कहा कि 30 लाख हिन्दू महिलाएं वो हैं जिनको पति ने छोड़ रखा है, जरा उनका भी तो ख्याल करो।’’ दिग्विजय ने कहा, ‘‘मैंने उनसे (मोदी) कहा- राज्यसभा के रिकॉर्ड में है। प्रथम सेवक जी (प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी), जरा प्रथम सेविका (मोदी की पत्नी) का भी ख्याल तो रखो।’’ उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ‘‘मुसलमान माता-बहनों का तो उन्हें बड़ा ख्याल आ रहा है, लेकिन हिन्दू महिलाओं का भी ख्याल रखो। उनके लिए भी तो कानून बनाओ।’’

Source: Madhyapradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *