भोपाल, 18 दिसंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में हड़कम्प मचाने वाले मोहपाश (हनी ट्रैप) मामले में जांच के दौरान भाजपा के एक विधायक का नाम आने पर मुख्य विपक्षी दल ने बुधवार को आरोप लगाया कि प्रदेश की कांग्रेस नीत सरकार इस मामले में ‘‘चुन-चुन कर अपनी सुविधानुसार खुलासे’’ कर रही है। मध्यप्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह ने एक सवाल के जवाब में यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘भाजपा यह सोच रही है कि हनी ट्रैप वास्तव में है या सरकारी हनी ट्रैप है?’’ उन्होंने कहा, ‘‘आप (मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार) चुन-चुन कर सुविधानुसार नाम बाहर निकाल रहे हो। हमारी आपत्ति इस बात की है। इसलिए पूरी बातें सामने आना चाहिए और उसके बाद उस पर कोई विचार करेंगे।’’ सिंह ने बताया, ‘‘एक बार पूरे तथ्य, पूरी जानकारी, पूरी सच्चाई सामने आये, जांच की रिपोर्ट सामने आये, उसके बाद इस पर कोई बात करना व्यावहारिक एवं उचित होगा।’’ उनसे सवाल किया गया था कि मोहपाश मामले में जांच के दौरान मध्यप्रदेश के भाजपा के एक विधायक का नाम आने की खबर प्रकाशित हुई है। इस पर आपका क्या कहना है? सिंह ने कहा, ‘‘मीडिया में आई खबर के अनुसार बड़े-बड़े नौकरशाह एवं इस सरकार के मंत्री इसमें शामिल हैं। ये मैं नहीं कहता, ये मैंने केवल पढ़ा एवं सुना है।’’ मालूम हो कि इंदौर नगर निगम के अधीक्षण इंजीनियर हरभजन सिंह (60) ने 17 सितम्बर को शहर के पलासिया पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी कि मोहपाश गिरोह ने उनके कुछ आपत्तिजनक वीडियो क्लिप वायरल करने की धमकी देकर उनसे तीन करोड़ रुपये की मांग की थी। ये क्लिप खुफिया तरीके से तैयार किये गये थे। इसके बाद इस गिरोह का खुलासा कर पांचों महिलाओं और उनके ड्राइवर को भोपाल और इंदौर से गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में 16 दिसंबर को इंदौर की एक अदालत में पांच महिलाओं समेत छह लोगों के खिलाफ आरोप पत्र पेश किया गया है।
Source: Madhyapradesh