कोलकाता
2016 की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) हर बार लीग में विरोधी टीमों को कड़ी चुनौती पेश करती रही है। इस बार भी इस टीम ने अपनी ताकत और मजबूत करने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। नए सीजन के लिए गुरुवार को हुए ऑक्शन में सनराइजर्स ने पूरी तरह चौकन्ना रहकर अपने दल में खिलाड़ियों को जगह दी है।
2016 की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) हर बार लीग में विरोधी टीमों को कड़ी चुनौती पेश करती रही है। इस बार भी इस टीम ने अपनी ताकत और मजबूत करने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। नए सीजन के लिए गुरुवार को हुए ऑक्शन में सनराइजर्स ने पूरी तरह चौकन्ना रहकर अपने दल में खिलाड़ियों को जगह दी है।
आज इस ऑक्शन में इस फ्रैंचाइजी ने 7 खिलाड़ियों को अपने दल में जगह दी। इस सीजन के लिए उसने पहले से ही 18 खिलाड़ियों को अपनी टीम में रिटेन रखा था। सनराइजर्स ने अपनी टीम भी पूरी की और अपने पर्स में उसने 10 करोड़ 10 लाख रुपये की कीमत को सेव भी रखा।
सनराइजर्स हैदराबाद
नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ीसंजय यादव, अब्दुल समाद, फैबिएन एलन, संदीप बवानका, मिशेल मार्श, प्रियम गर्ग, विराट सिंह
रिटेन खिलाड़ीऋद्धिमान साहा, विजय शंकर, टी. नटराजन, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल, श्रीवत्स गोस्वामी, शहबाज नदीम, संदीप शर्मा, राशिद खान, मोहम्मद नबी, मनीष पांडे, केन विलियम्स, जॉनी बेयरस्टो, डेविड वॉर्नर, बिली स्टानलेक, भुवनेश्वर कुमार, बासिल थम्पी, अभिषेक शर्मा
Source: Sports