IPL 2020: यह है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम

नई दिल्ली
विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को भी अभी आईपीएल का पहला खिताब जीतने का इंतजार है। हर बार की तरह इस बार भी आरसीबी ने अपनी टीम को मजबूत बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। आईपीएल के नए सीजन के लिए गुरुवार को कोलकाता में हुई खिलाड़ियों की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स ने इस बार 8 खिलाड़ियों को खरीदा, जिनमें 6 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं।

आरसीबी के दल में इस बार सिर्फ 21 ही खिलाड़ी हैं और वह इस सीजन सबसे कम खिलाड़ियों वाली टीम है। आरसीबी मैनेजमेंट चाहता तो वह इस ऑक्शन से 4 खिलाड़ियों को और खरीद सकता था, उसके पर्स में अभी 6 करोड़ 40 लाख रुपये बाकी थे लेकिन टीम मैनेजमेंट ने ऐसा करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। ऑक्शन से पहले आरसीबी के पास कुछ खिलाड़ियों के ट्रेड करने का भी विकल्प था लेकिन उसने किसी भी खिलाड़ी को ट्रेडिंग से नहीं खरीदा और अपनी टीम को ऑक्शन में उतरकर मजबूत बनाने का प्रयास किया है।

इस सीजन यह है आरसीबी की टीम

खरीदेइसरु उडाना, शाहबाज अहमद, डेल स्टेन, पवन देशपांडे, केन रिचर्डसन, जोश फिलिप, क्रिस मॉरिस, आरोन फिंच

रीटेनविराट कोहली, नवदीप सैनी, वॉशिंग्टन सुंदर, शिवम दुबे, देवदत्त पडिक्कल, गुरकीरत सिंह मान, उमेश यादव, पवन नेगी, मोहम्मद सिराज, पृथ्वी पटेल, एबी डिविलियर्स, युजवेंद्र चहल, मोईन अली

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *