जब करीना ने कार्तिक से पूछा कि क्या उन्होंने कभी डेटिंग ऐप इस्तेमाल किया है तो इसके जवाब में कार्तिक ने तुरंत कहा कि उन्होंने ऐसा कोई ऐप कभी इस्तेमाल नहीं किया है। इस पर करीना ने उन्हें छेड़ते हुए कहा कि खास तौर पर कार्तिक को अब तो डेटिंग ऐप इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। करीना का यह रिस्पॉन्स कुछ ऐसा इशारा कर रहा था जैसे कार्तिक किसी रिलेशनशिप में हैं।
करीना ने कार्तिक से कहा कि अब उन्हें डेटिंग करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी क्योंकि वह कहीं भी जाते हैं तो लड़कियां उन्हें घेर लेती हैं। इसके जवाब में कार्तिक ने कहा कि उन्हें पहले लगता था कि सिलेब्रिटी होने पर डेटिंग करना आसान होता है लेकिन अब उन्हें यह ज्यादा मुश्किल लगता है।
बता दें कि कुछ समय पहले तक ऐसी चर्चा थी कि कार्तिक आर्यन और एक-दूसरे को डेट कर रहे थे लेकिन बाद में वे आपसी सहमति अलग हो गए। वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा और कार्तिक अब इम्तियाज अली की आने वाली फिल्म ‘आज कल’ में नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि यह फिल्म ‘लव आज कल’ का सीक्वल है और यह 14 फरवरी 2020 को रिलीज होगी।
Source: Entertainment