IPL: कभी गोलगप्पे बेचे थे, अब बना करोड़पति

भाविन पंड्या, मुंबईक्रिकेट क्लब के टेंट में रातें बिताने से लेकर खर्च चलाने के लिए गोलगप्पे तक बेच चुके यशस्वी जायसवाल को अपने जन्मदिन का गिफ्ट 9 दिन पहले ही मिल गया। 28 दिसंबर को 18 बरस के होने जा रहे मुंबई के इस बल्लेबाज को आईपीएल नीलामी में ने 2.4 करोड़ रुपये में खरीदा। यूपी के भदोही से ताल्लुक रखने वाले यशस्वी इस साल अक्टूबर में तब चर्चा में आए थे जब उन्होंने विजय हजारे ट्रोफी वनडे टूर्नमेंट के मैच में झारखंड के खिलाफ 154 बॉल में 203 रन की तूफानी पारी खेली थी।

इसके साथ ही वह लिस्ट ए वनडे मैचों में डबल सेंचुरी बनाने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए। गुरुवार को जब यशस्वी पर बोली लग रही थी तब वह प्रैक्टिस कर रहे थे। ऑक्शन में करोड़पति बनने की खबर उन्हें कोच ज्वाला सिंह से लगी। NBT से खास बातचीत में यशस्वी ने कहा, ‘अभी मेरे दिमाग में आईपीएल है ही नहीं। मेरा पूरा ध्यान अगले अंडर-19 वर्ल्ड कप में बढ़िया प्रदर्शन करने पर है ताकि भारत को चैंपियन बना सकूं।’

देखें-

वॉर्न से सीखने की ललक
राजस्थान टीम से जुड़ने के बारे में यशस्वी ने कहा कि इस टीम में कई वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं। उनके सीखकर वह अपनी बैटिंग और बोलिंग में और सुधार लाना चाहेंगे। महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न लंबे समय से राजस्थान टीम के साथ अलग-अलग भूमिकाओं में जुड़े रहे हैं। यशस्वी खुद लेग स्पिनर हैं और अब उन्हें वॉर्न से मिलने और सीखने का इंतजार है। उन्होंने कहा कि वह उनसे अपनी बोलिंग को धारदार बनाने के लिए टिप्स लेंगे।

नए लेवल पर ले जाना होगा खेल
यशस्वी के कोच ज्वाला सिंह ने कहा, ‘राजस्थान टीम हमेशा से ही युवा खिलाड़ियों को मौके देती रही है। मुझे उम्मीद थी कि इस बार आईपीएल में कोई न कोई टीम यशस्वी को पिक करेगी क्योंकि उनका पिछले एक साल में प्रदर्शन बेहतरीन रहा है।’ ज्वाला मानते हैं कि अब यशस्वी को अपने खेल के स्तर को नए लेवल पर ले जाना होगा। उन्होंने कहा कि चूंकि अब यशस्वी को आईपीएल जैसी ग्लोबल लीग में खेलना है जहां दुनियाभर के बड़े स्टार प्लेयर्स खेलते हैं तो उनके बीच अपनी छाप छोड़ने के लिए उसे अपनी बैटिंग, बोलिंग और फील्डिंग, तीनों पर ही बहुत ज्यादा मेहनत करनी होगी।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *