शादी के दो महीने बाद कोर्ट पहुंच गया था रिश्ता, वॉट्सऐप ने करा दी सुलह

भोपाल
की वजह से कई बार तो परिवारों में विवाद की नौबत आ जाती है। ऐसा ही एक मामला सामने आया दमोह से, जहां पर दंपती आपसी विवाद के बाद दो वर्षों से अलग-अलग रहे थे। हालांकि, उन दोनों के बीच चैट का सिलसिला नहीं रुका था। अब उनका बिखरा हुआ रिश्ता फिर से जुड़ गया है। यह भी वॉट्सऐप पर हुई बातचीत के बाद ही संभव हो सका है। करवा चौथ पर पति ने अपनी पत्नी को वॉट्सऐप के जरिए विडियो कॉल की और उसका व्रत पूरा कराया, जिसके बाद उनके मन की दूरियां भी खत्म हो गईं।

वर्ष 2017 में शादी के महज दो महीने बाद ही पति-पत्नी का विवाद शुरू हो गया था। विशाखा ने अपने पति दीपक अहिरवार और उसके परिवारवालों के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने का केस दर्ज कराया था। जल्द ही पति-पत्नी को मनाने के लिए कोशिश शुरू की गई। दीपक कहते हैं कि उनकी पत्नी ने केस किया था और यह सारी गलतफहमी विशाखा के रिश्तेदारों की वजह से पैदा हुई थी। दंपती को फिर से मिलाने वाले वकील मनीष नगैच कहते हैं कि दीपक और विशाखा दमोह के एक ही क्षेत्र में रहते थे। वे एक-दूसरे से सोशल मीडिया के जरिए संपर्क में थे।

‘फेसबुक पर मेसेज भी भेजा था लेकिन…’मनीष ने कहा, ‘वे दोनों वॉट्सऐप और सोशल मीडिया के अन्य माध्यमों में एक-दूसरे की पोस्ट को चेक करते रहते थे। इतना ही नहीं, उनके बीच इमोजी, गुड मॉर्निंग मेसेज का भी आदान-प्रदान होता था।’ विशाखा कहती हैं कि उन्होंने अपनी गलती के लिए माफी भी मांगी थी। उन्होंने कहा, ‘मैंने दीपक को फेसबुक पर सॉरी भी बोला था लेकिन वह समझौता करने को तैयार नहीं था।’

‘करवा चौथ पर दीपक ने की विडियो कॉल’इन सबके बावजूद सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने एक-दूसरे से बातचीत नहीं बंद की। दोनों में से कोई भी अगर देर रात तक ऑनलाइन होता तो दूसरा उससे पूछ लेता कि किससे बात कर रहे हो। फिर करवा चौथ आया। विशाखा ने व्रत का स्टेटस अपलोड किया। वह कहती हैं, ‘दीपक ने स्टेट देखा लेकिन उसने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। रात के वक्त पूजा के समय उसने वॉट्सऐप के जरिए विडियो कॉल की। मैंने उसका चेहरा देखा और तसल्ली से बात की, फिर अपना व्रत पूरा किया।’

‘फिर साथ आ गए विशाखा और दीपक’
अगले दिन दीपक ने विशाखा को एक दुकान से लड्डू भेजे। विशाखा ने वॉट्सऐप के जरिए दीपक को धन्यवाद कहा। जिस अदालत में दहेज उत्पीड़न के मामले की सुनवाई हो रही थी, उसे यह बात पता चली। इस मामले को फैमिली कोर्ट में भेज दिया गया और मनीष ने दोनों के बीच समझौता करा दिया। अब वे एक-दूसरे के साथ खुशी-खुशी रह रहे हैं।

इस ख़बर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए

Source: Madhyapradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *