भोपाल
भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर गरीबों की योजनाएं बंद करने का आरोप लगाते हुए यहां विधानसभा तक पैदल मार्च किया। बीजेपी के विधायकों ने शुक्रवार को यहां राज्य की कमलनाथ सरकार पर गरीबों के साथ अन्याय करने के आरोप भी लगाए।
भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर गरीबों की योजनाएं बंद करने का आरोप लगाते हुए यहां विधानसभा तक पैदल मार्च किया। बीजेपी के विधायकों ने शुक्रवार को यहां राज्य की कमलनाथ सरकार पर गरीबों के साथ अन्याय करने के आरोप भी लगाए।
बीजेपी विधायकों ने कहा कि गरीबों के लिए पूर्ववर्ती सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं को कमलनाथ सरकार ने बंद कर दिया है। बीजेपी विधायकों ने बिरला मंदिर से विधानसभा तक पैदल मार्च निकाला। इस मार्च का नेतृत्व नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने किया। इस मार्च में शामिल विधायक गरीबों की योजनाओं के नाम वाले एप्रिन पहने हुए थे।
इन एप्रिन पर लिखा था, ‘संबल योजना का गरीबों को लाभ दो, गरीबी रेखा से नाम नहीं काटे जाएं।’ इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा आदि ने सरकार पर गरीब विरोधी काम करने का आरोप लगाया।
Source: Madhyapradesh