नवरात्रि एवं दशहरा पर्व की मची धूम बरगवां अमलाईऔद्योगिक नगरी में।

जगत जननी की अद्वितीय पूजा, मनमोहक गरबा नृत्य, काली माता सजीव चित्रण नृत्य और रावण दहन कार्यक्रम संपन्न।

बरगवां अमलाई।शारदेय नवरात्रि विशेष महोत्सव के प्रथम दिवस से लेकर विसर्जन के अंतिम 10 दिनों तक संपूर्ण औद्योगिक क्षेत्र में जगह-जगह पर माता की भव्य प्रतिमाओं की स्थापना और पूर्ण विधि विधान के साथ पूजा अर्चना हवन एवं समाप्ति उपरांत भंडारों का आयोजन इन नौ दिनों में मां जगत जननी के अलग-अलग स्वरूपों के दर्शनार्थ कोई प्राचीन मंदिरों या फिर स्थापित प्रतिमाओं की पूजा में पूर्ण श्रद्धा के साथ किया माता की भक्ति तो कहीं जगराता के माध्यम से देवी गीतों का श्रवण तो कहीं पंडालो में गरबा के माध्यम से झूम रहे भक्तजन इस भक्ति में वातावरण की उपरांत दसवे दिन दशहरा पर्व जो असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है जिसमें निश्चित स्थान पर जैसे ओरिएंट पेपर मिल के खेल ग्राउंड में तो नवदुर्गा समिति गांधीनगर बरगवां की दुर्गा स्टेज प्रांगण में विराट रावण रामलीला एवं देवी गीत के आयोजन के साथ मां काली की अनुपम झांकी एवं सामूहिक नृत्य दर्शकों और भक्तजनों को लुभाते रहे अंत में रावण दहन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
तत्पश्चात माता की प्रतिमाओं का विसर्जन प्रशासनिक व्यवस्था के अनुरूप बनाए गए कुंड में करते हुए थाना क्षेत्र चचाई अंतर्गत समस्त दुर्गा पंडाल एवं आयोजित कार्यक्रम स्थलों के साथ रावण दहन कार्यक्रम गरबा नृत्य के आयोजन में संपूर्ण जिम्मेदारी के साथ पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी एवं कार्यप्रणाली अत्यंत ही सराहनीय रहा और नवरात्रि की पूजा आराधना एवं रावण दहन दशहरा पर्व निर्विघ्न संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *